
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर मिल रही है जानकारी के मुताबिक बागेश्वर के गरुड़ क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक बाइक से थाने की ओर ड्यूटी के लिए जा रहे दो पीआरडी जवानों को पिकअप ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक जवान ने दम तोड़ दिया है। जबकि दूसरा जवान घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल बागेश्वर भेजा है।
जानकारी के अनुसार बीती रात जब 42 वर्षीय पीआरडी जवान भुवन ममगाई पुत्र दयाकृष्ण ममगाई उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम गड़सेर दूसरे 55 वर्षीय जवान राजेंद्र भयेड़ा निवासी ग्राम माल्दे के साथ बाईक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए बैजनाथ थाने की ओर को जा रहे थे। तभी सामने से आ रही पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।



इस दुर्घटना में पीआरडी जवान राजेंद्र भयेड़ा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरा जवान भुवन ममगाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों जवानों को सीएचसी बैजनाथ ले जाया गया। राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया और भुवन को जिला अस्पताल बागेश्वर रेफर कर दिया। बैजनाथ के थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट ने शव को कब्जे में लिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595