वारदातों के पश्चात पुलिस एक्शन ?

वारदातों के पश्चात पुलिस एक्शन ?
ख़बर शेयर करें -

अपराधियों की शरणगाह बनती जा रही है हल्द्वानी जो कि आने वाले समय के गंभीर परिणामो के संकेत देती ?
अपराधियों की शरणगाह जिसको लेकर एक बड़े समाचार पत्र ने काफी वर्षो पूर्व प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था
अपराधियों की सबसे सुरक्षित शरणगाह बनती जा रही है हल्द्वानी आने वाले समय के गंभीर परिणामो के संकेत देती ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | वारदातों के बाद ही जागता है पुलिस प्रशासन देव भूमि कुमाँऊ की शान्त वादियों के साथ साथ कुमाँऊ का प्रवेश द्वार हल्द्वानी बनता जा रहा है अपराधियों की शरणगाह जिसको लेकर एक बड़े समाचार पत्र ने काफी वर्षो पूर्व एक समाचार प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था | जिसके पश्चात शासन प्रशासन , पुलिस प्रशासन द्वारा कुछ दिनों सख्ती दिखाई गई , परन्तु समय बीता हालात जस के तस , एक ओर असामाजिक तत्वों अपराधी प्रवर्ति व्यक्तियों पर समय समय कार्यवाही भी की जाती है – साथ ही सत्यापन अभियान भी युद्ध स्तर पर चलाया जाता है , केवल चाळान तक ही सिमित रह जाता है

यह भी पढ़ें 👉  111 कबाड़ी, 143 मोटर गैराज, 32 रिपेयरिंग की दुकानो के साथ 123 लोगों के चालान

,विगत कई वर्षो पूर्व एक समाचार प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था |

सबसे अहम सवाल जो दूसरे राज्यों बाहर से कारोबार करने के लिये आते है , क्या सत्यापन चलाकर कुमाँऊ एवं कुमाँऊ के प्रवेश द्वारा को अपराध मुक्त बनाना सम्भव है वही ये भी देखा गया है बड़ी वारदातों को बहुत ही सरलता से वारदातों को अंजाम देकर भाग जाते है |

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस टीम ने 1 लाख 25 हजार कीमत के एनरॉयड फोन एवं नकदी के साथ दो शातिर चोरों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

अपराधियों की शरणगाह जिसको लेकर एक बड़े समाचार पत्र ने काफी वर्षो पूर्व एक समाचार प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था |

विगत पिछले कुछ वर्षो में देखा गया है कि शहर में अधिकतर वारदातों को अंजाम देने वाले बाहरी दूसरे राज्यों के होते है – जो कि घनी आबादी छेत्र में किराए पर रहते हुए वारदातों को अंजाम दे बड़ी आसानी से निकलने में सफल हो जाते है , ऐसे अपराधियों की सबसे सुरक्षित शरणगाह बनती जा रही है हल्द्वानी आने वाले समय के गंभीर परिणामो के संकेत देती ?

छै महीने बीत जाने के पश्चात आवारा पशुओ से नहीं निजात ज़िम्मेदार ? VIDEO

छै महीने बीत जाने के पश्चात आवारा पशुओ से नहीं निजात ज़िम्मेदार ? VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिलाधिकारी महोदया द्वारा 6 महीने पूर्व एक ब्यान दिया गया...