संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज देश में कई समाजसेवी संगठन \ सरकारे समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ समय समय पर नुक्क्ड़ नाटक एवम अन्य माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाते हुए कार्य कर रही है | वही दूसरी ओर दहेज न मिलने पर टूट रहे है रिश्ते इसी कड़ी में एक मामला प्रकाश आया।, युवक ने एक परिवार पर दहेज में बाइक की डिमांड पूरी न करने पर रिश्ता तोड़ने का आरोप लगाया है।




परिवार पर गाली गलौज व धमकाने का आरोप भी है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

बनभूलपुरा थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में वार्ड नं 31 पप्पू का बगीचा, इन्द्रानगर में रहने वाले एक युवक ने कहा है कि उसकी बहन का रिश्ता गफूरबस्ती निवासी आमिर पुत्र स्व. मेहबूब के साथ तय हुआ।

इस पर सगाई की रस्म भी पूरी कर ली गई और 18 सितम्बर को शादी होना तय हुआ। आरोप है कि इसके बाद अगस्त माह में आमिर की भाभी शबीना का उसे फोन आया और दहेज में दो लाख की नगदी व एक मोटर साइकिल देने की डिमांड रखी। साथ ही यह भी कहा कि यदि दहेज की डिमांड पूरी नहीं की गई तो बारात नहीं लाई जाएगी। इस पर उसने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया और असमर्थता जताई।
आरोप है कि आमिर के परिवारजन इस पर उसे

जान से मारने की धमकी देने लगे। साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर उसके परिवार पर तेजाब से हमला करने की धमकी दी गई। पीड़ित ने आरोपियों से जान माल का खतरा बताया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595