- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी उधम सिंह नगर के काशीपुर रैन्ज के अन्तर्गत मुखबिर की खास सूचना पर रैन्ज, दक्षिणी जसपुर रैन्ज,व, पुलिस विभाग पैगा चौकी के संयुक्त चैकिंग अभियान के दौरान काशीपुर अलीगंज मोटर मार्ग पर हाईवे पुल के नीचे लगभग पौने बारह बजे बांसखेड़ा के पास एक मोटरसाइकिल को चैकिंग हेतु रोका गया चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल जिसमे एक महिला तथा दो पुरुष देवेन्द्र सिंह पुत्र इन्द्र सिंह निवासी देवलचौड हल्द्वानी,मनोज बोला पुत्र खड़क सिंह निवासी हरिपुर गन्ना सैन्टर हल्द्वानी, रुक्मिणी देवी पत्नी राम सिंह रावत निवासी लोहाघाट हाल निवासी तीन पानी नहर के किनारे हल्द्वानी के पास से एक कट्टे में हाथी दांत बरामद किया ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हाथी दांत की कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गई है। हाथी दांत की लंबाई 34इंच तथा मोटाई 9इंच तथा दांत का वजन 4.679किलो था को मय अभियुक्तों को अपनी अभिरक्षा लेकर भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए पैगा पुलिस चौकी ले गये एवम गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए हल्द्वानी जेल में भेज दिया गया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595