संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | – सूत्रों से एक बड़ी खबर लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त हो रही है जहां मेडिकल करने आये ही आपस में गए भीड़ अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल जानकारी के मुताबिक लालकुआं। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मारपीट के बाद मेडिकल कराने आए हल्दूचौड़ निवासी दो पक्ष आपस में भिड़ गये। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से हुई मारपीट के चलते चिकित्सालय में आए रोगियों में हड़कंप मच गया, और अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
इसी दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सीमा आर्य और डॉ लव पांडे ने बमुश्किल मामले का बीच बचाव किया, परंतु जब दोनों पक्ष नहीं रुके तो पुलिस को सूचना देनी पड़ी, जैसे ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से फरार हो गए, मारपीट के दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे पर स्मैक तस्करी करने का आरोप भी लगा रहे थे, तथा दोनों ही पक्ष स्वास्थ्य केंद्र में अपना मेडिकल कराने पहुंचे थे कि आपस में ही दोनों के बीच मारपीट हो गई, पुलिस उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह ने बताया कि कुत्ते के काटने के चलते दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर दोनों पक्ष भिड़ गए, तथा एक पक्ष ने दूसरे के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में तहरीर भी दी है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595