उधम सिंहनगर पुलिस अधिकारियो ने पत्रकारों को पुलिस प्रशासन ने वार्ता के लिए आमंत्रित किया, आंदोलन कल तक के लिए स्थगित

उधम सिंहनगर पुलिस अधिकारियो ने पत्रकारों को पुलिस प्रशासन ने वार्ता के लिए आमंत्रित किया, आंदोलन कल तक के लिए स्थगित
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी \ रूद्रपुर। खटीमा में पत्रकार दीपक यादव और उनके नाबालिग पुत्र के साथ पुलिस द्वारा की गयी मारपीट और बदसलूकी के मामले में पुलिस ने पत्रकारों को समझौता वार्ता के लिए आमंत्रित किया है जिसके बाद पत्रकारों ने आंदोलन फिलहाल बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया है। मामले को लेकर बुधवार दोपहर एक बजे खटीमा में पुलिस अधिकारियों के साथ पत्रकारों की वार्ता होगी। बता दें बीते दिनों खटीमा में पत्रकार दीपक यादव के नाबालिग पुत्र का कुछ बच्चों के साथ विवाद हो गया था। सूचना मिलने पर पत्रकार दीपक यादव वहां पहुंचे ही थे तभी चौकी इंचार्ज संदीप पिलखवाल भी वहां आ गये। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने पत्रकार दीपक यादव और उनके पुत्र के साथ गालीगलौच करते हुए मारपीट की और उन्हें हवालात में डाल दिया। कोतवाली में भी उनके साथ ज्यादती की गयी। साथी पत्रकारों को उनसे मिलने तक नहीं दिया गया। यही नहीं पत्रकार की स्कूटी को घर से जबरन मंगवाकर स्कूटी को सीज कर दिया गया और 25 हजार का चालान भी काट दिया। इस मामले में पत्रकार प्रेस परिषद के कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी के नेतृत्व में पत्रकारों ने सीओ को ज्ञापन सौंपकर चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। साथ ही एसडीएम के माध्यम से एक ज्ञापन सीएम को भी प्रेषित किया था। पत्रकारों ने मामले कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। पत्रकारों के शिष्ट मण्डल ने मामले को लेकर मंगलवार को देहरादून में मुख्यमंत्री से मिलने का समय निर्धारित किया था। साथ ही जिला मुख्यालय पर एसएसपी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन का भी ऐलान किया था। मंगलवार को ही इस मामले में विवादित चौकी इंचार्ज के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की भी तैयारी की गयी थी। इसके अलावा हल्द्वानी, गदरपुर, काशीपुर समेत कई स्थानों पर भी पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम प्रस्तावित था। विरोध के स्वर मुखर होते देख अब खटीमा पुलिस के अधिकारियों ने पत्रकारों को समझौता वार्ता के लिए आमंत्रित किया है और विवादित दरोगा के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है। जिसके बाद पत्रकारों का आंदोलन फिलहाल बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। पत्रकार प्रेस परिषद के कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी ने बताया कि खटीमा पुलिस ने बुधवार दोपहर एक बजे वार्ता के लिए पत्रकारों को बुलाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस से वार्ता करने से पूर्व दोपहर बारह बजे खटीमा में पत्रकारों की बैठक बुलायी गयी है, जिसमें अगली रणनीति पर विचार विमर्श किया जायेगा। बैठक में सभी पत्रकारों की सहमति से जो भी निर्णय लिया जायेगा उसकी के तहत अगला कदम उठाया जायेगा। उन्होंने कहा कि विवादित चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई सहित कुछ अन्य मांगें भी पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखी जायेगी। जिस पर सहमति बनती है तो आंदोलन समाप्त किया जायेगा अन्यथा मामले को लेकर कुमांऊ भर में आंदोलन किया जायेगा।
देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...