सड़क सुरक्षा अभियान के बड़े बड़े दावे हुए धड़ाम बेकाबू डंपर ने ननद-भाभी की ले ली जान
- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | सड़क सुरक्षा अभियान के बड़े बड़े दावे हुए धड़ाम बेकाबू डंपर ने ननद-भाभी की ले ली जान जानकारी के मुताबिक़ मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के ओपन यूनिवर्सिटी के पास रविवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार ननद और भाभी को ट्रक ने कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हुई है सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. ट्रक चालक ट्रक सहित फरार है पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि शहर के डहरिया स्थित नीलियम कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय कविता नौलिया पत्नी पंकज नौलिया अपनी 30 वर्ष ननद सविता बिष्ट पान सिंह बिष्ट के साथ रविवार देर शाम को शादी समारोह में शामिल होने जा रही थीं. दोनों शादी समारोह में जाने के लिए स्कूटी से निकलीं थीं कविता स्कूटी चला रही थी दोनों तीनपानी ओपन यूनिवर्सिटी के पास पहुंची हुई थी जहां पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी हादसे के बाद दोनों स्कूटी से गिरीं और ट्रक के नीचे आ गईं. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी सूचना के बाद मौके पर पहुंची मंडी चौकी पुलिस ने दोनों को सुशीला तिवारी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
बताया जा रहा है कि मृतक दोनों महिलाओं का एक साल के भीतर शादी हुई थी कविता के पति पंकज हल्द्वानी में ही व्यापार करते हैं. पुलिस ने बताया कि सोमवार को मृतक महिलाओं का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फरार ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595