संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक रेलवे के विस्तारीकरण के लिये इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य रेलवे के द्वारा लालकुँवा से काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक होना है | जिसके चलते पोलो पर तार डाली जा रही है ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/05/power-cut-1.jpg)
रात्रि में इन तारो में विधुत प्रवाह की जाती है इसके बाबजूद भी अज्ञात चोरों ने विधुतीकरण के लिये डाली जा रही तारों को भी नहीं छोड़ा है। बताया जा रहा है कि चोरों ने रेलवे लाइन के पोलो पर डाली इलेक्ट्रिक ट्रेन की 700 मीटर तार काट कर 100 मीटर चोरी कर ले गए हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/05/IMG_20220515_181145.jpg)
जिसकी जानकारी सुबह लगभग 4 बजे के समय चोरगलिया रोड-इंदिरा नगर रेलवे फाटक के बीच मे चोरगलिया रोड रेलवे गेटमैन देवेंद्र सिंह बिष्ट ने देखा कि रेलवे लाइन के बीचो-बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन की तार लटक रही है, जिसकी सूचना गेटमैन ने रेलवे के आला अधिकारियों को दी। आला अधिकारियों की टीम सूचना पाकर मौके पर पहुँची तो टीम ने देखा कि रेलवे ट्रेक के बीचो-बीच लगभग 700 मीटर इलेक्ट्रिक तार कटा हुआ है तथा उसमें से 100 मीटर तार की चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। जिस कारण रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के आने के समय को देखते हुए उसे लालकुआं में रोका गया, जिसके चलते रानीखेत एक्सप्रेस लगभग 1 घंटे लेट हो गई। वही इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन के काम देख रहे असिस्टेंट मैनेजर के द्वारा मौके पर जाकर छानबीन की जा रही है।
इधर इस संबंध में लालकुआं जीआरपी इंस्पेक्टर तरुण वर्मा द्वारा बताया गया कि अभी जांच की जा रही है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595