श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित एव वृक्षारोपण

श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित एव वृक्षारोपण
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | भाजपा नगर हल्द्वानी (उ.) मंडल द्वारा जनसंघ के संस्थापक आदरणीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती को नगर अध्यक्ष नवीन पंत के नेतृत्व में मुख्यतः मेजर चंद्रशेखर पार्क नैनीताल रोड मैं उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित उन्हें याद किया गया तत्पश्चात वृक्षारोपण कर कार्यक्रम को संपन्न किया गया।

कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष नवीन पंत ने अपने संबोधन में डॉक्टर श्यामा प्रसाद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अल्पायु में ही शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की एवं सावरकर जी के हिंदुत्व से प्रभावित रहे। आजादी के बाद प्रथम सरकार मैं प्रगतिशील गठबंधन के नेता के रूप में शामिल हुए और नेहरू जी की कश्मीर नीति से नाराज होकर मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर कश्मीर में परमिट व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाकर कश्मीर में घुसे और वही दुर्भाग्य से रहस्यमय तरीके से उनकी मौत हो गई। उनके इस बलिदान की वजह से कश्मीर आज पूरी तरह से आजाद है।

यह भी पढ़ें 👉  70 के दशक से रेडियो रिपेयरिंग के छेत्र में आर के रेडियोज़ के स्वामी जैदी भाई ने तय किया लम्बा सफर

पूर्व दर्जा मंत्री रेनू अधिकारी ने कहा कि डा श्यामा प्रसाद जी के बलिदान को याद करते हुए भाजपा द्वारा पूर्ण रूप से धारा 370 एवं 35 A को हटाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी हैं। इसके अलावा मंडल में बूथों एवं शक्तिकेंद्रो में बूथ अध्यक्ष,शक्तिकेंद्र संयोजक,वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण कर जयंती मनाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  सीवर लाइन लीकेज से राजस्व की भारी क्षति

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सह संयोजक भुवन जोशी,वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश पांडे,देवीदयाल उपाध्याय,ज्ञानेंद्र जोशी,नगर महामंत्री दिशांत टंडन,उमेश सैनी,पनराम,अंशुल पांडे,अनिल चंदोला,आनंद आर्य,विक्रम अधिकारी,पंकज जोशी,आकाश गर्ग,नीरज बिष्ट,दीप्ति चुफाल,अरुण कुमार,कमल रावत,पार्षद मीना गोस्वामी,अंजू जोशी,राधा तिवारी,गिरिश लोहनी,पूनम जोशी,कामायनी मिश्रा,प्रेमलता पाठक, उदित चौधरी, पुस्पा लोहनी,विनीता वर्मा,राहुल पाल,रजत नेगी,हिमांशु अधिकारी,विष्णुदत्त बेलवाल के अलावा सभी शक्तिकेंद्रों एवं बूथों मैं वरिष्ठ कनिष्ठ ज्येष्ठ श्रेष्ठ अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,, ‘‘हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में द्ष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की...