सीवर लाइन लीकेज से राजस्व की भारी क्षति

सीवर लाइन लीकेज से राजस्व की भारी क्षति
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | आज एक ओर जहा देश में कोविड 19 संक्रमण चल रहा है जिसमें डॉ द्वारा बताया जा रहा है कि अपने आसपास सफाई का खास ध्यान रखें परंतु कालाढूंगी रोड यूनियन बैंक के सामने विगत कुछ माह पूर्व लाखो रुपयों से बनाई गई सड़क का लाभ आमजनता को मिला भी नहीं वही सड़क के बीचोबीच सीवर मेन होल लीकेज होने के कारण सड़क पर मल का दूषित गंदा पानी बह रहा है जिससे आने जाने वाले आम जनमानस को अत्यधिक परेशानी का सामना है,

यह भी पढ़ें 👉  एक भी व्यक्ति छुटे न कोरोना सुरक्षा की चेन टूटे न – भारत विकास परिषद

वही इस संबंध में हमारे द्वारा जल संसथान के अधिशासी अभियंता एसके श्रीवास्तव से वार्ता की गई , उनके द्वारा बताया गया कि आज शाम तक लाइन सही करा दी जाएगी लाइन सही करने के लिए टीम भेज दी गई है जांच करने पर मौके पर टीम काम करती हुई दिखाई दी

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा बना नशे का हब स्मैक के सौदागरों के हौसले बुलंद नशे के सौदागरों के पैरोकार ?

जल संसथान के अधिशासी अभियंता एसके श्रीवास्तव का कहना है ,कि जब सड़क बनाई जाती है तो विभागों को आपस में सामंजस्य बनाकर काम करना चाहिए जिससे कि मैन हॉल ऊपर रहे और सड़क ना तोड़नी पड़े क्योंकि सड़क तोड़ने पर राजस्व का नुकसान तो होता ही होता है जनता भी परेशान होती है

यह भी पढ़ें 👉  2022 विधानसभा चुनावों में 4 पर भाजपा 1 में आप उत्तर प्रदेश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ