संवाददाता अतुल अग्रवाल * H S NEWS * हल्द्वानी ! आज हल्द्वानी में केंद्रीय एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शहर के प्रमुख मार्ग मंडी से लेकर नरीमन चौराहे काठगोदाम तक सड़क सुधारी करण कार्य का शुभारंभ किया काठगोदाम कॉल टैक्स से केंद्रीय मंत्री ने 9 किलोमीटर लम्बी सड़क की लगभग 10 करोड़ की लागत से सुधारीकरण कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत थी जिसे एनएच विभाग को हस्तांतरित किया गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-03-at-05.08.14.jpeg)
जिससे कि इस सड़क की मरम्मत समय-समय पर हो सके। इसके अलावा मंडी से तीन पानी तक भी सड़क इसी प्रकार मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत चौड़ी और सुंदर बनाई जाएगी। शुभारंभ के दौरान केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को सड़क की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि शहर के चौमुखी विकास के लिए सरकार निरंतर बजट दे रही है। इसके अलावा शहर में यातायात के दबाव को कम करने के लिए 82 लाख रुपये फ्लाईओवर के सर्वे कार्य के लिए जारी कर दिए गए हैं
जल्द ही अधिकारियों और व्यापारियों के बीच समन्वय की स्थिति बनाकर फ्लाईओवर कार्य को भी तेजी से किया जाएगा, वहीं तराई और भावर के लिए महत्वपूर्ण जमरानी बांध परियोजना पर भी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि इसका सारा काम फाइनल हो चुका है सिर्फ केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलनी बाकी है जिसे जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी उसके उपरांत जमरानी बांध का काम शुरू कर दिया जाएग, कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रेनू अधिकारी, बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज बिष्ट समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595