एक बार फिर मंगल पड़ाव फल-सब्ज़ी में नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

एक बार फिर मंगल पड़ाव फल-सब्ज़ी में नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी- काठगोदाम व जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जारी अभियान आज भी जारी रहा।


आज का अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर निगम ने पुनः मंगल पड़ाव फल-सब्ज़ी मंडी में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया। यह निगम ने अतिक्रमणकारियों के द्वारा अनिश्चित रूप से किए गए अतिक्रमण हटाया तथा आगे से अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी। अभियान में सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन, चंदन सिंह सिजवाली, मोहम्मद तनवीर व नगर निगम कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  22 फरवरी से 25 फरवरी चम्बल पुल से शर्मा आटा चक्की तक चौपहिया वाहनों का आवागवन प्रतिबंधित

सहायक नगर आयुक्त गौरव ने बताया कि आज सभी ठेले वालों के वेडिंग कार्ड चेक करे गए, क्योंकि कई विक्रेताओं के पास कार्ड नही था, इस कारण से उन्हे कल अपने कार्ड लाने को कहा गया। उन्होंने कहा कि कल पुनः निरीक्षण किया जाएगा, यदि कोई ठेला स्वामी बिना कार्ड के पाया जाता है,तो कल उन्हे बाजार से हटा दिया जाएगा। उन्होंने सभी ठेले वालों से रात को अपना ठेला अपने साथ ले जाने की बात कहा, ताकि रात को बाजार में साफ सफाई कराई जा सके ।

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,, ‘‘हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में द्ष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की...