संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी \ नैनीताल। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद निदेशक कुंवर ने बताया कि परीक्षा के लिए 1250 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 40 एकल व 1210 मिश्रित केंद्र बनाए गए हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार 83 परीक्षा केंद्र कम बने हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/11/uttarakhand-board-exam-2022.jpg)
इन केंद्रों में 259340 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस बार टिहरी में सबसे अधिक 145 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जबकि चंपावत में सबसे कम 38 केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा हाईस्कूल में 132104 व इंटर में 127236 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रयोगात्मक परीक्षा फरवरी में होगी, जबकि हाईस्कूल व इंटर की लिखित परीक्षा मार्च व अप्रैल के बीच में होंगी। प्रदेश में 198 संवेदनशील व 15 अतिसंवेदनशील केंद्र बनाए गए | इसकी जानकारी सभागार में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की अध्यक्षता में सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों की एक बैठक हुई। इस दौरान शिक्षा निदेशक कुंवर ने बोर्ड परीक्षा के निर्धारण को लेकर सीईओ से चर्चा की। बता दें कि आगामी तीन माह बाद उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है जिसके लिए बोर्ड ने तैयारी कर ली। प्रदेश में 1250 केंद्रों में बोर्ड की परीक्षा होगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595