श्रीराम के भवन में बेखौफ चोरों ने लगाई सेंध

श्रीराम के भवन में बेखौफ चोरों ने लगाई सेंध
ख़बर शेयर करें -

15 दिनों तक श्रीरामलीला मैदान में अपना स्वामित्व दिखाने वाले आज कोई इसका संज्ञान लेने या ऐसे आसामजिक तत्वों को भगाने कोई दिखाई ?

घटना 21 नवम्बर मध्यरात्रि की है अभी तक इसकी FIR तक नहीं ?

कुमॉऊ के सबसे प्राचीन श्रीरामलीला मैदान के भवन में चोरो ने लगाई सेंध जानकारी के मुताबिक भवन की छत काटकर भवन में घुसे चोरो ने भवन में रखे CCTV कैमरे डाटा बॉक्स वीसीआर एम्प्लिफाइयर वायरिंग की कोपर तार श्री राम दरबार की गुल्ल्क तोड़ नकदी पर किया हाथ साफ |

यह भी पढ़ें 👉  1 अप्रैल से करंट देगा ज़ोर का झटका जानिए क्या है पूरा मामला

श्रीरामलीला मैदान नशेड़ियों का बन गया है अड्डा इस मैदान में नशे का कारोबार नशे का सेवन होता है खुल्लेआम हमारे द्वारा कई बार नशेड़ियों का भगाया भी गया कई बार इसकी सूचना संबंधित थाना चौकी को भी दी गई | जिसके पश्चात् तत्काल मौके पर पहुँचकर कार्यवाही भी की गई | वही कुछ व्यक्तियों के द्वारा हमारे द्वारा आस्था के मैदान में नशेड़ियों के खिलाफ किये गए कार्य को न करने की हिदायत देते हुए हमसे कहा गया इन नशेड़ियों को रोकने में अपना वक़्त खराब न करे ये काम पुलिस का है

यह भी पढ़ें 👉  कोविड19 में प्राइवेट कम्पनियों में कार्यरत कर्मचारी जान जोखिम में डाल फील्ड में कर रहे काम

सबसे अहम सवाल जानकारी के मुताबिक घटना 21 नवम्बर मध्यरात्रि की है अभी तक इसकी FIR तक नहीं कराई गई

आज वो भक्त आगे नहीं आये जो 15 दिनों तक श्रीरामलीला मैदान में अपना स्वामित्व दिखाते हुये नज़र आते है 350 दिन दिखाई नहीं देते है यहां तक कि झाँकने भी नहीं आते दिन ढलते ही भवन के मुख्य द्वार सीढ़ियों में मयखाना खोलकर बैठकर खुल्लेआम मदिरा का सेवन करते है प्रातः काल से ही स्मैक पीने वाले आ जाते है आज कोई इसका संज्ञान लेने या ऐसे आसामजिक तत्वों को भगाने कोई नहीं आता ?

छै महीने बीत जाने के पश्चात आवारा पशुओ से नहीं निजात ज़िम्मेदार ? VIDEO

छै महीने बीत जाने के पश्चात आवारा पशुओ से नहीं निजात ज़िम्मेदार ? VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिलाधिकारी महोदया द्वारा 6 महीने पूर्व एक ब्यान दिया गया...