अपनी मांगो को लेकर उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया
उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के द्वारा मांगे पूरी न होने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन की घोषणा
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” @ halateshahar.in ” हल्द्वानी | उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा महासंघ की लंबे समय से लंबित समस्याओं के निवारण ना होने के कारण महासंघ द्वारा 1 अप्रैल 2023 से चरणबद्ध रूप से प्रदेश व्यापी आंदोलन की घोषणा की गई है | जिसके क्रम में आज दिनांक 28 \4 \ 2023 को उत्तराखंड के डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ जनपद नैनीताल के समस्त सदस्यों द्वारा महासंघ की लंबित समस्याओं के वर्तमान तक भी निकारण न होने के कारण जिला अधिकारी कार्यालय नैनीताल के प्रांगण में एकत्र होकर जिला अधिकारी नैनीताल के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया — उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित सभी अभी — यांत्रिकी विभाग के अभियंता द्वारा डिप्लोमा इंजीनियर की विभिन्न मांगों जैसे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-28-at-05.50.24-1.jpeg)
10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर कनिष्ठ अभियंता सहायक अभियंता को एसीपी का लाभ न मिल पाना
समस्त अभियंता विभागों में एक समान नियमावली लागू ना होना
पुरानी पेंशन बहाली
राज्य में बाहरी निर्माण एजेंसियों द्वारा निर्माण कार्य किए जाने
समस्याओं का वर्तमान तक समाधान ना होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया एवं समस्त सदस्यों द्वारा एक स्वर में कहा गया कि लगातार अनुरोध के बाद भी आर्थिक विकास से सीधे तौर पर जुड़े डिप्लोमा इंजीनियर की समस्याओं का समाधान ना होना शासन के हटकर्मिता को प्रदर्शित करता है इसी कारण आज प्रदेश भर के डिप्लोमा इंजीनियर आंदोलन को बाध्य है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-28-at-05.50.25.jpeg)
ज्ञापन कार्यक्रम में महासंघ के जनपद अध्यक्ष इंजीनियर दिनेश रावत -इंजीनियर सुभाष जोशी- जनपद अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग के के पांडे -जनपद अध्यक्ष दिनेश बिष्ट -पेयजल मंडल इंजीनियर महासंघ के मंडल उपाध्यक्ष इंजीनियर मनोज तिवारी- शाखा अध्यक्ष इंजीनियर जगदीप राणा -सचिव इंजीनियर वीरेंद्र -इंजीनियर प्रशांत गुप्ता -इंजीनियर गोविंद जनौटी – इंजीनियर भास्कर कांडपाल -इंजीनियर नवीन चंद्र पांडे -इंजीनियर संजय -इंजीनियर नाजिम -इंजीनियर उमाशंकर कुकरेती -इं नमन चमोली आदि समस्त विभागों के अभियंता उपस्थित रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595