बातो बातो में जिलाधिकारी ने दिया मशवरा > शोशल मिडिया प्लेटफार्म पर लाइक \ व्यूवर बढ़ाने के मक़सद से व्यक्ति विशेष वाली पोस्टे अपडेट कर प्रशाशनिक अधिकारियो के चहेते न बनकर चौथे स्तम्भ की भूमिका निभाते हुए अपने कार्य छेत्र में निक्ष्पक्षता से कार्य करते हुये ज़िले की समस्याओं से अवगत कराये केंद्र एवम राज्य की सरकारी योजनाओ को क्रियान्वित कराना प्रशाशनिक अधिकारियो का दायित्व होता है – जिलाधिकारी वंदना सिंह

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | नैनीताल जिले की डीएम वंदना सिंह ने कार्यभार संभालते ही प्रथम दिन हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता सीधे जनता से संवाद करने की रहेगी.



यातायात शिक्षा स्वास्थ सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना मेरी पहली प्राथमिकता-जिलाधिकारी वंदना सिंह
पर्यटन के मानचित्र नैनीताल का नाम विश्व भर में प्रसिद्ध है तथा इसके लिए सैलानी यहां पर आकर यहां के यादें ले जाते हैं हर तरह की दिक्कतों को हल करने के लिए प्रशासन मुस्तैदी से काम करेगा. वह नैनीताल में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के तौर पर अपनी तैनाती के दौरान मिले अनुभवों से नैनीताल की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगी.

उन्होंने कहा कि अतिक्रमण तथा यातायात व्यवस्था पर विशेष फोकस किया जाएगा आगामी नीम करोली बाबा के आश्रम में लगने वाले मेले यातायात की समस्या से निपटने के लिए अधिकारियों की बैठक ली जाएगी. इसके अलावा कैंची धाम के आसपास दीर्घकालिक योजना के तहत बाईपास की योजना पर भी बात बढ़ाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के तहत अतिक्रमण को हटाकर यातायात व्यवस्था और पर्यटकों के मन मस्तिष्क में हल्द्वानी की अच्छी तस्वीर करने का प्रयास किया जाएगा. पत्रकारों के साथ बेबाकी से बात करने करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें यहां की दिक्कतों के बारे में वह व्यक्तिगत रूप से भी सुझाव दे सकते हैं. कृषि और किसानों को उनके उनके ऋण संबंधी तथा फसलों के नुकसान के बाद मुआवजे को प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा.
इस मौके पर एडीएम अशोक कुमार जोशी, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, सूचना अधिकारी ज्योति सुंद्रियाल भी मौजूद रही
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595