यातायात शिक्षा स्वास्थ सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना मेरी पहली प्राथमिकता-जिलाधिकारी वंदना सिंह>देखे VIDEO

यातायात शिक्षा स्वास्थ सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना मेरी पहली प्राथमिकता-जिलाधिकारी वंदना सिंह>देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

बातो बातो में जिलाधिकारी ने दिया मशवरा > शोशल मिडिया प्लेटफार्म पर लाइक \ व्यूवर बढ़ाने के मक़सद से व्यक्ति विशेष वाली पोस्टे अपडेट कर प्रशाशनिक अधिकारियो के चहेते न बनकर चौथे स्तम्भ की भूमिका निभाते हुए अपने कार्य छेत्र में निक्ष्पक्षता से कार्य करते हुये ज़िले की समस्याओं से अवगत कराये केंद्र एवम राज्य की सरकारी योजनाओ को क्रियान्वित कराना प्रशाशनिक अधिकारियो का दायित्व होता है – जिलाधिकारी वंदना सिंह

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | नैनीताल जिले की डीएम वंदना सिंह ने कार्यभार संभालते ही प्रथम दिन हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता सीधे जनता से संवाद करने की रहेगी.

यह भी पढ़ें 👉  दशकों से कांग्रेस का गढ़ हल्द्वानी से लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका>VIDEO

यातायात शिक्षा स्वास्थ सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना मेरी पहली प्राथमिकता-जिलाधिकारी वंदना सिंह

पर्यटन के मानचित्र नैनीताल का नाम विश्व भर में प्रसिद्ध है तथा इसके लिए सैलानी यहां पर आकर यहां के यादें ले जाते हैं हर तरह की दिक्कतों को हल करने के लिए प्रशासन मुस्तैदी से काम करेगा. वह नैनीताल में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के तौर पर अपनी तैनाती के दौरान मिले अनुभवों से नैनीताल की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगी.

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा पुलिस ने 100 अवैध/नशीले इंजैक्शनों के साथ 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि अतिक्रमण तथा यातायात व्यवस्था पर विशेष फोकस किया जाएगा आगामी नीम करोली बाबा के आश्रम में लगने वाले मेले यातायात की समस्या से निपटने के लिए अधिकारियों की बैठक ली जाएगी. इसके अलावा कैंची धाम के आसपास दीर्घकालिक योजना के तहत बाईपास की योजना पर भी बात बढ़ाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के तहत अतिक्रमण को हटाकर यातायात व्यवस्था और पर्यटकों के मन मस्तिष्क में हल्द्वानी की अच्छी तस्वीर करने का प्रयास किया जाएगा. पत्रकारों के साथ बेबाकी से बात करने करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें यहां की दिक्कतों के बारे में वह व्यक्तिगत रूप से भी सुझाव दे सकते हैं. कृषि और किसानों को उनके उनके ऋण संबंधी तथा फसलों के नुकसान के बाद मुआवजे को प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा.

यह भी पढ़ें 👉  धामी सैकड़ों करोड़ों की सैगात के साथ भू मफ़िआओ को दे गए धाकड़ चेतावनी>VIDEO

इस मौके पर एडीएम अशोक कुमार जोशी, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, सूचना अधिकारी ज्योति सुंद्रियाल भी मौजूद रही

कौन है आमिर हुसैन अतिक्रमणकारी तहसीदार की नाक के नीचे अवैध टिन शैड बना डाली मिलीभगत \ अनदेखी ज़िम्मेदार ? >VIDEO

कौन है आमिर हुसैन अतिक्रमणकारी तहसीदार की नाक के नीचे अवैध टिन शैड बना डाली मिलीभगत \ अनदेखी ज़िम्मेदार ? >VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, https://www.youtube.com/watch?v=QbmDry0JMyk बेखौफ अतिक्रमणकारी तहसीलदार की नाक के नीचे अवैध टीन शैड बना डाली मिलीभगत/ अनदेखी आखिर...