घटना के विरोध में 17 अप्रैल से 3 दिनों तक सभी लेख पाल काला फीता बांधकर सांकेतिक विरोध कर कार्य करेंगे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
19 लप्रेल तक कोई कार्यवाही नही की जाती तो 20 अप्रैल से अग्रिम निर्णय तक जिले की सभी तहसीलों में लेखपाल संघ के सदस्यों द्वारा एक घंटे का शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ‘ हल्द्वानी | सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र मे क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान और कानूनगो प्रकरण पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय रहा है, कानूनगो सुशील जुनेजा ने विधायक पर आरोप लगाया था की उन्होंने
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/IMG_20230417_090412.jpg)
कार्यालय में आकर महिला लेखपाल और अन्य के समक्ष उनके के साथ अभद्र व्यवहार और गालियां दी है, जिसके बाद सुशील जुनेजा ने थाने में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की, लेकिन आज 7 दिन बीतने के बाद भी मामले मे कोई कार्यवाही ना होने से लेखपाल संघ भी इस प्रकरण में सामने आ गया है वही दूसरी ओर विधायक ने प्रभारी क़ानूनगो पर रिश्वत खोरी का आरोप लगाते हुए तहसील में धरना देकर कार्यवाही की मांग की थी जिसके बाद सुशील जुनेजा को प्रभारी क़ानूनगो पद से अवमुक्त कर दिया था ! जिसके बाद
लेखपाल संघ में विधायक और उनके कार्यकर्ताओ के खिलाफ रोष है उसी क्रम में जसपुर में लेखपाल संघ की जिलास्तरीय बैठक हुई जिसमे लेखपाल संघ द्वारा तय किया गया की प्रत्येक तहँसील में इस घटना के विरोध में 17 अप्रैल से 3 दिनों तक सभी लेख पाल काला फीता बांधकर सांकेतिक विरोध कर कार्य करेंगे वंही उन्होंने कहा यदि 19 लप्रेल तक कोई कार्यवाही नही की जाती तो 20 अप्रैल से अग्रिम निर्णय तक जिले की सभी तहसीलों में लेखपाल संघ के सदस्यों द्वारा एक घंटे का शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595