जसपुर विधायक के खिलाफ लेखपाल संघ मैदान में थाने में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग>देखे VIDEO

जसपुर विधायक के खिलाफ लेखपाल संघ मैदान में थाने में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग>देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

घटना के विरोध में 17 अप्रैल से 3 दिनों तक सभी लेख पाल काला फीता बांधकर सांकेतिक विरोध कर कार्य करेंगे

19 लप्रेल तक कोई कार्यवाही नही की जाती तो 20 अप्रैल से अग्रिम निर्णय तक जिले की सभी तहसीलों में लेखपाल संघ के सदस्यों द्वारा एक घंटे का शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ‘ हल्द्वानी | सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र मे क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान और कानूनगो प्रकरण पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय रहा है, कानूनगो सुशील जुनेजा ने विधायक पर आरोप लगाया था की उन्होंने

यह भी पढ़ें 👉  कमलेश की आत्महत्या पर सपा जिलाध्यक्ष का सरकार पर तीखा प्रहार बोले अग्निवीर योजना से टूटा हैं युवाओं का मनोबल

कार्यालय में आकर महिला लेखपाल और अन्य के समक्ष उनके के साथ अभद्र व्यवहार और गालियां दी है, जिसके बाद सुशील जुनेजा ने थाने में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की, लेकिन आज 7 दिन बीतने के बाद भी मामले मे कोई कार्यवाही ना होने से लेखपाल संघ भी इस प्रकरण में सामने आ गया है वही दूसरी ओर विधायक ने प्रभारी क़ानूनगो पर रिश्वत खोरी का आरोप लगाते हुए तहसील में धरना देकर कार्यवाही की मांग की थी जिसके बाद सुशील जुनेजा को प्रभारी क़ानूनगो पद से अवमुक्त कर दिया था ! जिसके बाद

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के भाजपा नेताओं मंडल महामंत्री मनोज बसनायत ने मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी के बीच सिरफुटब्ब्ल लालकुआं कोतवाली दी तहरीर

लेखपाल संघ में विधायक और उनके कार्यकर्ताओ के खिलाफ रोष है उसी क्रम में जसपुर में लेखपाल संघ की जिलास्तरीय बैठक हुई जिसमे लेखपाल संघ द्वारा तय किया गया की प्रत्येक तहँसील में इस घटना के विरोध में 17 अप्रैल से 3 दिनों तक सभी लेख पाल काला फीता बांधकर सांकेतिक विरोध कर कार्य करेंगे वंही उन्होंने कहा यदि 19 लप्रेल तक कोई कार्यवाही नही की जाती तो 20 अप्रैल से अग्रिम निर्णय तक जिले की सभी तहसीलों में लेखपाल संघ के सदस्यों द्वारा एक घंटे का शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...