संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |



आज पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ. नीलेश आनन्द भरणें द्वारा बीट पुलिसिंग को और प्रभावी करने के लिए प्रथम चरण में जनपद ऊधमसिंहनगर व नैनीताल के 50-50 बीट कर्मचारियों को बीट बुक तथा सिमकार्ड वितरित किये गये । पूरे कुमायूँ परिक्षेत्र में कुल 500 सिमकार्ड व बीट बुक वितरित किये जायेंगे ।

➡️ उद्देश्य़ –
✅ बीट कर्मचारी के स्थानान्तरण के पश्चात भी मोबाईल नम्बर नहीं बदलेगा
✅ बीट आरक्षी के स्थाई मो0 नम्बर को सम्बन्धित बीट क्षेत्र के सार्वजिक स्थानों पर चस्पा किया जायेगा ।
✅ डायल 112,पर आने वाली सूचना तत्तकाल सम्बन्धित बीट आरक्षियों को प्राप्त होगी ।
➡️ बीट आरक्षी के मौलिक कार्य
✅ आबंटित बीट बुक को अद्यावधिक रखना
✅ क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारी व हल्का प्रभारी को चैक कराना।
✅ बीट आरक्षी को अपने बीट व क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी(अच्छे-बुरे व्यक्तियों, अपराधी, मफरूर, ईनामी अन्य वांछित)होनी चाहिए।
✅ क्षेत्र में बीट अधिकारी व आरक्षी के बैठने व भ्रमण का नियत स्थान व समय होना चाहिए, तथा उनके मो0 नम्बर भी चस्पा होने चाहिए।

✅ स्थानान्तरण होने पर बीट बुक को थाना कार्यालय में दाखिल करना।
➡️ अपराधों की रोकथाम हेतु
✅ बैंक, धार्मिक स्थान, बाजार, पेट्रोल पम्प आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर समय-समय पर गश्त व चैकिंग
✅ महिलाओं व बच्चों से छेड़छाड़ व छीटाकशी करने वाले तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखना
✅ क्षेत्र में अवैध कार्य सट्टा,जुआ,मादक पदार्थ आदि में में लिप्त असमाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखना।
✅ अवैध गतिविधियों की बीट सूचना दर्ज कराना।
➡️ सामुदायिक पुलिसिंग
✅ आरक्षी को अपने बीट क्षेत्र के सी0एल0जी0 सदस्यों ,ग्राम प्रधानों, पार्षदों व चौकीदारौं एवं गणमान्य लोगों के साथ समय समय पर गोष्ठी कर उनकी समस्याओं की जानकारी।
✅ जनता की सहायता हेतु सामुदायिक पुलिसिंग की जानी चाहिये
➡️ जनजागृति हेतु
✅विभिन्न विषयों पर जनजागृति अभियान चलाकक अपराध रोकथाम का प्रयास
✅ क्षेत्र की महिलाओं एवं बच्चों के बीच जाकर जनजागृति अभियान चलाना।
✅ स्वयं सहायता समूह, आशा वर्कर्स, आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से महिला अपराध के सम्बन्ध में जागरूकता हेतु सहयोग प्राप्त करना
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ .जगदीश चंद्र, तथा क्षेत्राधिकारी साइबर नितिन लोहनी उपस्थित रहे*
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595