क्लिनिक संचालक जो मेडिसिन क्रय करता है उन बिलो में डॉक्टर विजेंदर नाम अंकित दर्ज़ ?
श्रीराम मेडिकल एजेंसी पीलीभीत रोड किच्छा से डॉक्टर विजेंदर के नाम से मेडिसिन ( दवाइयों ) के बिल पर होती है आपूर्ति
कानपुर से फार्मेसिस्ट की अंक तालिका के सहारे क्लिनिक संचालित ?
क्लीनिक पर एक प्रतिष्ठित हॉस्पिटल के डॉक्टर के नाम से बैनर तले मरीजों को भृमित कर इलाज किया जा रहा है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20230108_124616.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | एक ओर प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिकों पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए लगाम लगा रहा है वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जिंदगी से कर रहे हैं खिलवाड़ इसी क्रम में एक मामला गौलापार स्थित कालीचौड मंदिर मुख्य द्वार के निकट संज्ञान में आया जहां पर
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20230108_124026.jpg)
कानपुर से फार्मेसिस्ट की अंक तालिका प्राप्त गरिमा के द्वारा अंक तालिका के सहारे चला रही हैं क्लीनिक वही हमारे द्वारा जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि इनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं सीएमओ नैनीताल से क्लीनिक संचालित करने की अनुमति नहीं दी गई है वही देखने को मिला कि इसी क्लीनिक पर एक प्रतिष्ठित हॉस्पिटल के डॉक्टर के नाम से बैनर तले मरीजों को भृमित कर इलाज किया जा रहा है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-09-at-08.02.37.jpeg)
क्लीनिक में मौजूद व्यक्ति से बात करने पर उसके द्वारा बताया गया है कि यह क्लिनिक उनकी पत्नी गरिमा चलाती है एवं वह भी मरीजों की मेडिकल जांच कर दवाइयां देते हैं क्लीनिक में अत्याधिक मात्रा में इंजेक्शन दर्द निवारक दवाएं एवं अन्य दवाओं का जखीरा पाया गया सबसे अहम सवाल यह है कि जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप डॉक्टरों पर निरंतर नजर बनाए हुए हैं | जबकि वहां मौजूद व्यक्ति के पास किसी भी तरह की मेडिकल कोर्स की डिग्री एवं क्लीनिक संचालित करने के लिए संबंधित विभाग से कोई भी दस्तावेज दिखाने में असमर्थता जताई गई
वही व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि इनकी पत्नी गरिमा के नाम से एक फार्मासिस्ट अंक तालिका है एवं गरिमा अधिकतर समय अपने निवास पर ही व्यतीत करती हैं उनकी गैरमौजूदगी में इनके द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां इत्यादि दी जाती हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595