मतदाताओं को पॉलीटिक्ल पार्टी / उम्मीदवारों द्वारा प्रलोभन न दिया जाए-जिलाधिकारी

मतदाताओं को पॉलीटिक्ल पार्टी / उम्मीदवारों द्वारा प्रलोभन न दिया जाए-जिलाधिकारी
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | जिलाधिकारी वंदना ने नगर निगम सभागार, हल्द्वानी में एफएसटी, एसएसटी और एमसीसी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की व बैठक में उपस्थित अधिकारियों का आवश्यक मार्गदर्शन किया। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा अभी आपके पास समय है, जिसको अपने कार्यक्षेत्र की जानकारी नहीं है, वह ट्रेनिंग के माध्यम से या अन्य सहयोगियों से उसको प्राप्त कर लें। आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत आपको सीखने का समय नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें 👉  दो पीआरडी जवानों को पिकअप ने टक्कर मार दी एक जवान ने तोडा दम दूसरा घायल
  • प्रत्येक अधिकारी अपने कार्य दायित्वों का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे । जनपद अंतर्गत सामान्य लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान मतदाताओं को पॉलीटिक्ल पार्टी/उम्मीदवारों द्वारा प्रलोभन न दिया जाए ताकि मतदाता अपने मत का स्वतंत्र रूप से मतदान कर सकें। उन्होंने कहा आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात् जनपद में या जनपद से बाहर शराब, पैसा, अवैध सामग्री आदि अन्य प्रलोभनकारी वस्तुओं का आवागमन न हो एफएसटी, एसएसटी टीमों द्वारा जनपद अंतर्गत विभिन्न सीमाओं पर जांच अभियान चलाया जाएगा। संदिग्ध होने की स्थिति में संबंधित सामग्री के बिल की उचित ढंग से जांच कर अनुचित पाये जाने की स्थिति में नियमानुसार सीज करने की कार्यवाही की जाएगी। किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित न किया जाए। इसके साथ ही एमसीसी उल्लंघन के सभी मामलों में नियमानुसार कार्यवाही की जाए ।
यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम रूद्रपुर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के यूजर्स चार्ज अब महिला स्वयं सहायता समूह की 89 महिलाओं ज़िम्मे

राजनैतिक दलों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के दौरान VST टीमों द्वारा प्रभावी रूप से MCC अनुपालन हेतु निगरानी की जाएगी।
उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि सामान्य निर्वाचन के दौरान सौंपे गये दायित्वों का निवर्हन करते समय वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी आदि का व्यक्तिगत सोशल मीडिया पेज पर पब्लिकेशन न करें। निर्वाचन संबंधी सूचना आधिकारिक पेज से ही दी जायेगी, जिससे अफवाहों से बचा जा सके ।

यह भी पढ़ें 👉  वी मार्ट में अग्निकाण्ड मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

इस दौरान सहायक नोडल अधिकारी एमसीएमसी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान, एआरओ नैनीताल प्रमोद कुमार व एआरओ भीमताल तुषार सैनी के साथ ही एफएसटी और एसएसटी अधिकारी उपस्थित रहे।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...