जनाक्रोश “रोड नहीं तो वोट नहीं”

जनाक्रोश “रोड नहीं तो वोट नहीं”
ख़बर शेयर करें -

वार्ड की सड़क को दुरुस्त नहीं करने पर ठेकेदार की DPR जब्त होगी – नगर आयुक्त विशाल मिश्रा

  • जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर मिल रही है जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड नंबर 44 की जनता आगामी चुनावो का बहिष्कार का ऐलान किया
यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने फड़ व ठेले वालों को बाजार से खदेड़ा नगर निगम की टीम और व्यापारियों में हुई जबरदस्त नोकझोंक… देखे VIDEO

नगर निगम के वार्ड नंबर 44 की जनता ने आरोप लगाया कि वार्ड नंबर 44 में रहने वाले लोगों ने “रोड नहीं तो वोट नहीं” के नारे लगाए, लोगों का आरोप है कि सड़क खस्ताहाल पड़ी हुई है, कोई सुनने को तैयार नहीं है, सड़क का टेंडर जुलाई 2023 में हो गया था लेकिन अभी तक सड़क खस्ताहाल ही पड़ी हुई है, ग्रामीणों का आवाजाही में दिक्कत हो रही है लेकिन अधिकारी हैँ की सुनते ही नहीं

यह भी पढ़ें 👉  तिरंगा यात्रा में एक बार फिर हुआ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान

मामला संज्ञान में आने के बाद नगर आयुक्त IAS विशाल मिश्रा ने हल्द्वानी ने संबंधित ठेकेदार को दो दिन का समय देते हुए कड़ी चेतावनी दी है, उन्होंने कहा कि अगले दो दिन के अंदर यह भी सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया तो उसकी DPR जब्त कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र और राज्य सरकार के तानाशाही फरमान से देश के चौथे स्तंभ का अस्तित्व खतरे में

हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड नंबर 44 में आम जनता ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है, इसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...