संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | महानगर हल्द्वानी में शहर के मध्य दशकों पुराना नगर निगम की परिसंम्पत्ति में बना शिक्षा का मंदिर ज़र्ज़र हालत में कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा विधालय का भवन अतिक्रमण के मकडज़ाल से ग्रस्त जी हां हम बात कर रहे है | सदर बाजार में सरकारी प्राइमरी पाठशाला की




70 के दशक में इसी पाठशाला में कक्षा एक से कक्षा 5 की शिक्षा ग्रहण नौनिहाल को दी जाती थी | जो की प्रथम तल एवम तृतीय मंज़िल में संचालित होती थी , प्रत्येक शनिवार को श्री हनुमान चालीसा का पाठ शिक्षकों व बच्चे संयुक्त रूप से किया करते थे | इस शिक्षा के मंदिर के निचले तल पर नगर निगम की दुकाने केवल शटर तक ही सिमित थी ,





जो आज व्यपारियो द्वारा अतिक्रमण कर काफी आगे बढ़ा दी गई है , वही बात की जाये इसी भवन में गाँधी आश्रम भी है जो कि आज कई फिट आगे बढ़ाकर सड़क पर अतिक्रमण कर दिया गया है ,
इस पाठशाला के मुख्य द्वारा पर ही शौचालय बना दिया गया अतिक्रमण करने वालो ने इसको भी नहीं छोड़ा शौचालय की दीवार पर ही लोहे की अलमारी बना डाली , वही दिन ढलते ही अराजक तत्वों एव नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है यह शिक्षा का मंदिर ,

अतिक्रमणकारियों के इतने हौसले बुलंद है कि इस स्थान पर प्याऊ की भूमि पर भी दुकाने बनाकर कब्ज़े कर लिए गए व्यपारियो ने सड़को तक अपनी दुकानों का सामान रखकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया

सबसे अहम् सवाल एक ओर शाशन प्रशाशन अतिक्रमण किसी भी हालात बर्दाश्त नहीं किया जायेगा कहता है , आखिर किसकी शह \ संरक्षण में हुआ अतिक्रमण | वही नगर निगम की परिसंम्पत्ति अतिक्रमण के मकडज़ाल में दिखाई देती है ,


आखिर कहा है शाशन प्रशाशन अब इस अतिक्रमण को मिलीभगत कहे या सभी बातो ( अतिक्रमण ) से आंखे फेरते नज़र आ रहे है अधिकारी ज़िम्मेदार ?
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595