- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | — विश्वनीय सूत्रों से जल संस्थान के कारनामो का हुआ बड़ा खुलासा – एक ओर सरकार एवम जलसंस्थान प्रत्येक वर्ष राजस्व वसूली को लेकर सख्त नज़र आता है , वही जलसंस्थान प्रत्येक वर्ष जलमूल्यो की राजस्व वसूली के लिये प्रचार प्रसार के माध्यम पेयजल जलमूल्यो की राजस्व वसूली के आदेशो के साथ अवैध जल संयोजन का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए सख्त कार्यवाही जुर्माना लगाने के आदेश भी जारी करता है कि अवैध जल संयोजनों को नियमितीकरण करवा ले
पूर्व में जल संस्थान द्वारा एक बड़े समाचार पत्र के माध्यम अवैध जल संयोजन से संबंधित खबर को प्रकाशित कराया गया था




- वही एक बड़ा मामला सामने आया है – बाजार छेत्र के वार्ड में जल संस्थान द्वारा एक घरेलू जलसंयोजन के प्राप्त वर्ष ( 2015 ) के एक पुराने जलमूल्य के बिल में विवरण दर्ज़ है ( 15 MM ) — ( डिमांड संख्या – 7 \ 163 ( 162 ) 7 – 98 वार्ड नO 7
- विश्वनीय सूत्रों से ये ज्ञात हुआ है जलसंयोजन लगभग तीन दशक पूर्व विभाग द्वारा स्वीकृत हुआ था – सबसे अहम सवाल
( 1 ) क्या जलसंस्थान एक कनेक्शन से तीन उपभोक्ता पानी का उपयोग करने की अनुमति प्रदान करता है
( 2 ) विश्वनीय सूत्रों से जानकारी के मुताबिक दशकों बिल दो उपभोक्ताओं को जलसंस्थान जलमूल्य राजस्व बिल इसी ( 15 MM ) — ( डिमांड संख्या – 7 \ 163 ( 162 ) 7 – 98 वार्ड नO 7 , संयोजन के आधार पर दिए जाते है
- जबकि तीसरे उपभोक्ता को विगत पिछले कई दशकों से पेयजल जलमूल्य बिल नहीं दिए गए
- जल संस्थान की एक उपभोक्ता के साथ इतनी दरियादिली \ मेहरबानी जलसंस्थान की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595