- जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी
शेयर करे
हल्द्वानी राजस्थान से कुमाँऊ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी के श्रीरामलीला मैदान में नैनिताल-उधमसिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट कांग्रेस पार्टी के सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में सचिन पायलट ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जनता का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान राज्य आंदोलनकारियों को हमेशा स्व. राजेश पायलट जी का सही मार्गदर्शन और अपार सहयोग मिला। हम सब उनके आभारी है।

जनसभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने सचिन पायलट से मंच पर ही चुनावी रणनीति पर गहन चर्चा की।
आपको बताते चले कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए 17 अप्रैल चुनावी प्रचार का अंतिम दिन था। सचिन पायलट ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ के विशेष आग्रह पर प्रकाश जोशी के समर्थन में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने देवभूमि उत्तराखंड की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कुमाऊँ के प्रवेश द्वार हलद्वानी पहुँचे थे यदि बात की जाय तो कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने सारथी बनने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने सचिन पायलट का आभार व्यक्त किया
नैनिताल-उधमसिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट कांग्रेस पार्टी के सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने अपने वक्त्व्य में कहा कि बहन अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने और संगठित भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिये आपको 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे बूथ पर पहुँचकर वोट जरूर दे जोशी ने कहा कि सही आकलन के साथ सक्षम का चुनाव करना है।



नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पूरे देश में डर और नफरत का जो माहौल भाजपा द्वारा बनाया गया है उससे निजात पाने के लिए सबको अपना सहयोग देना होगा, 19 अप्रैल को कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करना होगा।
वरिष्ठ विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि देश में पिछले 10 सालों से देश में तानाशाही सरकार चल रही है। महंगाई चरम पर है। कही कोई सुनवायी नहीं है, इसलिए सांसद के रूप में प्रकाश जोशी को जीताना है। उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि 2 करोड़ रोजगार की बात करते करते करोड़ो बेरोजगार खड़े कर दिये भाजपा सरकार ने। बेरोजगार युवा वोट से अपना बदला लेगा। सरकारी नौकरियां को बेचने का कार्य करने वालो को जनता माफ नही करेगी।

जनसभा के संयोजक हलद्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने बताया कि सचिन पायलट जी का देवभूमि उत्तराखंड से व्यक्तिगत लगाव है। उनका परिवार बाबा हैड़ाखान के परम अनुयायी है। रामनवमीं की सभी को बधाई देते हुवे सुमित हृदयेश ने कहा कि हम सभी को संकल्प लेना होगा कि देश की एकता और अखंडता को बचाने के लिए हमें भाजपा रूपी रावण राज के अंत हेतु कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी का साथ देकर कांग्रेस को मजबूती देनी है।


जनसभा में पूर्व सांसद डॉ महेंद्र पाल, पूर्व काबीना मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, विधायक रवि बहादुर, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद बिष्ट, महिला जिलाध्यक्ष खष्टी बिष्ट, महिला महानगर अध्यक्ष मधु सांगूड़ी, हरीश मेहता, लालकुंआ शहर अध्यक्ष भुवन पांडे, नगरपालिका अध्यक्ष भीमताल दीपू चनोतिया, नगरपालिका अध्यक्ष नैनीताल सचिन नेगी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हलद्वानी हेमन्त बगड़वाल, दीप सती, भोला भट्ट, योगेश जोशी, संजय किरौला, किरन माहरा, महेश कांडपाल, प्रयाग दत्त भट्ट, ललित जोशी, गोविंद बगड़वाल, मलय बिष्ट, डॉ मयंक भट्ट, सुहैल सिद्दीकी, पार्षद राधा आर्य, पार्षद गुफरान, पार्षद जाकिर हुसैन, राजेन्द्र बिष्ट रज्जी, डॉ केदार पलड़िया, ब्लॉक अध्यक्ष हेम पांडे, मीडिया प्रभारी नीरज तिवारी, शोभा बिष्ट, जया कर्नाटक, हरेंद्र बोरा, संदीप भैसोड़ा, नेत्र बल्लभ जोशी, पार्षद लच्छू, मन्नू गोस्वामी, कमल जोशी, नवीन रमोला, नवनीत सती, गिरीश पपनै आदि सैकड़ो लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी जिताने हेतु संसदीय क्षेत्र के लाखो मतदाताओं से अपील की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595