वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO
ख़बर शेयर करें -

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत?

लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के यात्रियों के लिए 25 अप्रैल से स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का होगा शुभारंभ

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी

शेयर करे

हल्द्वानी बरेली रेलवे ट्रैक मीटर गेज से ब्रॉड गेज में तब्दील होने के पश्चात हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से > सुबह 5 बजे चलने वाली काठगोदाम कासगंज पैसेंजर > बरेली पैसेंजर > आगरा फोर्ट एक्सप्रेस > लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन पूर्णयता ठप हो गया – दो दशक बीत जाने बाद भी इन ट्रेनों का संचालन नहीं हुआ प्रारम्भ सीधे तौर पर कहा जाये तो वोट बैंक की राजनीति की भेंट चढ़ गया कुमाँऊ के प्रवेश द्वार का हल्द्वानी रेलवे स्टेशन – यदि बात की जाये तो कभी अपनी पहचान से जाना जाने वाला छोटा सा लालकुंआ स्टेशन आज जंक्शन बनने जा रहा है – वही कुमाउं के प्रवेश द्वार का हल्द्वानी रेलवे स्टेशन मात्र हाल्ट बनकर रह गया है – आज कुमाउँ की जनता को मुंबई , अमृतसर , जयपुर , आगरा , कोलकाता अन्य बड़े महानगरों के सफर के लिए लालकुआ जाने के लिए बाध्य है – यदि बात की जाये तो हल्द्वानी विधानसभा में बड़े बड़े कैबिनेट मंत्रियो का डेरा बोलबाल है परंतु सबसे बड़ी विडंबना आजतक किसी भी मंत्री ने पूर्व में हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली बंद हुई ट्रेनों के संचालन के लिए आवाज बुलंद नहीं की आखिर ?

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत?

वर्ष 2007 से आजतक रेलवे अतिक्रमण प्रकरण केवल चुनावी मुद्दा बनकर रह गया है – वही रेलवे विभाग के अधिकारियो का कहना है कि रेलवे ट्रैक के विस्तारीकरण यार्ड – स्टाफ आवासीय भवनों के निर्माण के लिए हल्द्वानी में रेलवे विभाग के पास पर्याप्त भूमि उप्लब्ध न होने के कारण नई ट्रेनो के संचालन से कोसो दूर हुआ कुमाँऊ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी का रेलवे स्टेशन – यदि बात की जाये तो आज लालकुंआ से लम्बी दूरी की अनेको ट्रेनो का संचालन हो रहा है वही हल्द्वानी रेलवे स्टेशन की भूमि पर वर्ष 2007 से वोट बैंक की राजनीति का दंश झेल रहा है ? आज लालकुआ रेवले स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों की सौगात मिल रही है वही कुमाऊ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी के हाथ खाली ज़िम्मेदार ?

विश्वनीय सूत्रों के मुताबिक रेलवे ने कुमाऊं लोगों को फिर से सौगात देने जा रहा है पूर्वोत्तर रेलवे 25 अप्रैल से इस रेल खंड पर लालकुआं से हावड़ा तक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन प्रारंभ करेगी,मिली जानकारी के अनुसार 05060 लालकुआं हावड़ा स्पेशल ट्रेन लालकुआं से गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे से चलकर 2:30 पर किच्छा 3:55 पर भोजीपुरा 4:23 पर पीलीभीत 5:25 पर पूरनपुर 6:30 पर मैलानी 6:55 पर गोला गोकर्णनाथ 7:42
लखीमपुर खीरी 9:35 पर सीतापुर 11:05 पर बालामऊ 11:25 पर गोंडा रात्रि 12:55 पर बस्ती 1:35 पर खलीलाबाद तथा 2:15 पर गोरखपुर 3:00 पर छपरा होते हुए यह ट्रेन दूसरे दिन रात्रि में 9:30 पर हावड़ा पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  महँगाई का झटका घरेलू एलपीजी कनेक्शन लेने के लिए अब 2200 रुपये चुकाने होंगे

यह ट्रेन शुक्रवार को रात्रि में 11:30 बजे हावड़ा जंक्शन से प्रारंभ होकर 12:30 पर बंदेल जंक्शन 1:42 पर वर्धमान 2:37 पर दुर्गापुर 3:30 पर आसनसोल तथा सुबह 6:05 पर जाजिया जंक्शन से चलकर यह ट्रेन दिन में 11:40 पर समस्तीपुर 1:00 बजे मुजफ्फरपुर तथा शाम को 4:20 पर छपरा ग्रामीण होते हुए रात्रि में 10:10 पर गोरखपुर 1:25 पर रात्रि में बस्ती 11:25 पर गोंडा रात्रि 1:35 पर बालामऊ सुबह 3:40 पर सीतापुर 6:10 पर लखीमपुर 7:20 पर गोला गोकर्णनाथ दिन

9:00 बजे मैलानी 9:46 पर पूरनपुर 12:50 में दिन में पीली भी 10:55 तथा 11:35 मिनट पर भोजीपुरा तथा 22:43 पर किच्छा होते हुए दोपहर 1:55 पर यह स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 050 59 लालकुआं पहुंचेगी। दस फेरों के लिए चलाई जा रही यह ट्रेन लालकुआं से हर गुरुवार को तथा हावड़ा से शुक्रवार को 25 अप्रैल से 27 जून तक चलाई जाएगी.