एक दर्जन क्षेत्रो में नुक्कड़ सभा और रोडशो के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने कालाढूंगी विधानसभा में किया जबरदस्त प्रचार।
- जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | आज कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने कालाढूंगी विधानसभा अंतर्गत एक दर्जन क्षेत्रो में नुक्कड़ सभा, पीलीकोठी चौराहे से लामाचोड़ चौराहे तक रोडशो और कालाढूंगी तथा बैलपड़ाव मे चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर व्यापक जनसंपर्क कार्यक्रम किया।
संकल्प बैंकट हॉल, पीलीकोठी से “जीतेंगे हम” के संकल्प के साथ कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधायक संजीव आर्य, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल सहित सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओ संग लामाचोड़ चौराहे तक रोडशो किया और लामाचोड़ मे नुक्कड़ सभा की।।इसके उपरांत चकलुवा, कालाढूंगी नगर, बैलपड़ाव, गैबुवा, पवलगढ़, कोटाबाग, फतेहपुर, कठघरिया मे नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से व्यापक चुनावी जनसंपर्क किया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
इस दौरान बीच में कालाढूंगी नगर और बैलपड़ाव मे चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन सहित दिन के अंत में बाबा हैड़ाखान मंदिर रामलीला मैदान मे महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित सभा में प्रतिभाग कर महिला कांग्रेस को बूथवार घर-घर जाकर कांग्रेस का प्रचार करने की जिमेदारी सौपी।
कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने कहा कि नैनीताल संसदीय क्षेत्र के सांसद जो वर्तमान में भाजपा के प्रत्याशी भी है उनको अपने 5 साल के कार्यों का विशेष कर सांसद निधि के हिसाब को सार्वजनिक करना चाहिये।
उनके द्वारा जो गाँव गोद लिया गया उसकी वर्तमान स्थिति को भी बताना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की आज की जनसभा में जनता की कम भागीदारी ने बता दिया कि इस बार जनता सिर्फ मोदी नाम पर वोट नही करेगी, सांसदों के कार्यो का वोटो के माध्यम से हिसाब करेगी।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र की जनता लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जनता कांग्रेस को जीताकर कालाढूंगी के खोये विकास को वापस लायेगी।
पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि कालाढूंगी विधानसभा को भाजपा नेताओं ने सिर्फ राजनीति सीढ़ी के रूप में उपयोग किया है। इस बार जनता वोटों से सबकी गलतफहमी दूर करेगी और कालाढूंगी के बेटे प्रकाश को अपना आशीर्वाद अवश्य देगी।
जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि कालाढूंगी मे कांग्रेस धरातल पर मजबूत है और एकजुटता के साथ चुनावी समर मे उतर चुकी है। धनबल और जनबल के चुनाव में जनबल जीतेगा और उम्मीदों का प्रकाश सबके जीवन को खुशहाल करेगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595