हल्द्वानी का व्यापारी नेता पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेजा

हल्द्वानी का व्यापारी नेता पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेजा
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी। व्यापारी नेता की पत्नी क्षमा की हत्या के आरोपी में उसके पति सचिन गुप्ता को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। राजपुरा गली नंबर एक निवासी सचिन गुप्ता प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर उपाध्यक्ष है। वर्ष 2017 में उसकी शादी बल्लिया भमौरा बरेली उत्तर प्रदेश निवासी राम रतन लाल गुप्ता की इकलौती बेटी क्षमा से हुई थी। जुड़वा बच्चों की मां क्षमा की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। क्षमा की लाश ससुराल में उसी के बैडरूम में पफंदे से लटकी मिली थी। जिसे उतार कर ससुराली बेस अस्पताल लेकर पहुंच थे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राम रतन लाल गुप्ता ने इसे दहेज हत्या करार दिया और सचिन के साथ भाई विपिन गुप्ता, मां वीरबाला, पिता राम जीमल, भाभी इच्छा व चचिया ससुर शिव कुमार के खिलाफ कोताली में रिपोर्ट दर्ज करा दी। आरोप लगाया कि दस लाख रुपए के लिए उक्त लोगों ने क्षमा की हत्या की। रविवार को सचिन ने क्षमा के शव को मुखाग्नि दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस ने टप्पेबाजों पर लगाम लगाई जरूरी कागजात व 30 हज़ार की नकदी वापस लौटाई>VIDEO

जिसके बाद सचिन को कोतवाली पुलिस ने उसके घर से गिरफ्रतार कर लिया। मामले की जांच कर रहे सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी ने सचिन को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल के लिए रवाना कर दिया गया है।

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,, ‘‘हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में द्ष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की...