संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |



महानगर हल्द्वानी में नगर निगम के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत लाखों रुपए की लागत से हाईटेक शौचालयों का निर्माण करवा निगम मेयर अपनी पीठ थपथपाते नजर आए थे परंतु आज लाखों रुपए की लागत से बने हाईटेक सौचालय मात्र सफेद हाथी बन कर रह गए शौचालय आज अतिक्रमण की जद में विलुप्त हो गए हैं ,बाजार खुलने के पश्चात आम जनता को यह हाईटेक शौचालय नजर नहीं आते हैं

नगर निगम के द्वारा मीरा मार्ग एवं महिला अस्पताल के सामने बने हाईटेक शौचालय व्यापारिक स्थल बन चुके हैं ,सूत्रों के अनुसार विगत कई वर्षों पूर्व नगर पालिका के द्वारा पटेल चौक बर्तन बाजार के व्यापारियों एवं आम जनता के लिए शौचालय बनाए गए थे ,परंतु आज उन्हीं शौचालय पर दुकानें खड़ी कर दी गई हैं ,

सूत्रों एवं जानकारी के मुताबिक
निवर्तमान समय में कुछ महानुभावों के द्वारा शौचालय की जगह व्यापारिक प्रतिष्ठान बनाकर कब्जे कर दिए गए ,वहीं दूसरी ओर कुछ महानुभावों के द्वारा मोटी रकम वसूल कर व्यापार करने के लिए किराए पर दिए गए , जिसके पश्चात किरायेदारों के द्वारा शौचालयों की जगह दुकानें बनाकर उनके ऊपर भी निर्माण कार्य करवा कर किराए पर दुकाने व्यापारियों को दी गई ,

सबसे अहम सवाल यह है कि क्या इन सब बातों से पूर्व में नगर पालिका वर्तमान में नगर निगम के अधिकारी क्या इन बातों से अनभिज्ञ हैं यह आंखें मूंदे बैठे हैं , यदि बात की जाए तो काफी वर्षो पूर्व पटेल चौक में एक बड़ा हादसा अग्नि कांड हुआ था जिसके पश्चात नगर पालिका के द्वारा व्यापारियों को व्यापार करने हेतु दुकानें बनाकर आवंटित की गई थी ,आज उन्हीं दुकानों के ऊपर दुकानों का निर्माण करवा मोटी रकम वसूलते हुए किराए पर दे दी गई हैं


,इस बाबत जानकारी जुटाने पर ज्ञात हुआ कि ऐसे निर्माण कार्यों की नगर पालिका या नगर निगम के द्वारा कोई अनुमति प्रदान नहीं की गई है ,आखिर किसकी शह पर दो मंजिला दुकानों का निर्माण करवा कर कारोबार करने के लिए व्यापारियों को किराए पर उपलब्ध कराई गई हैं ,एक और जहां नगर निगम अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण के खिलाफ बड़े-बड़े दावे करता है ,वहीं दूसरी ओर बाजार क्षेत्र में मिलीभगत से हो रहे हैं निर्माण कार्य


जब इस विषय में नगर निगम के उच्च अधिकारियों से वार्ता की गई उनके द्वारा बताया गया है कि ऐसे लोगों को चिन्हित करके उचित कार्यवाही की जाएगी परंतु काफी लंबा समय बीत जाने के बाद भी आज तक नगर निगम के उच्च अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई जिससे एक बात साफ जाहिर होती है कहीं ना कहीं मिलीभगत का मामला भी उजागर होता है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595