संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | – विधानसभा चुनावो को लेकर कुमाऊं की हॉट सीट कहि जाने वाली 59 विधानसभा हल्द्वानी में | में भी विधायक की जंग शोशल मिडिया में परवान चढ़ी है , दावेदारों के समर्थक अपने आकाओ के कसीदे कसने विधायक बनाने में नहीं छोड़ रहे कोई कसर , शोशल मिडिया में विधायको की दावेदारी की एक लम्बी फेयरलिस्ट देख जनता प्रतिदिन हो रही ब्रहमित , प्रतिदिन शोशल प्लेटफॉर्म पर ही समर्थक अपने आकाओ को बना रहे विधायक जबकि हक़ीक़त ये है की अभी पार्टियों ने प्रत्याशियों के नामो की घोषणाएं ही नहीं की , परन्तु अपने आकाओ को प्रसन्न रखने नंबर बढ़ाने की होड़ में समर्थक नहीं छोड़ रहे कोई कसर , इसी कार्य में अपने कार्य छेत्र की लाइन से हटकर कुछ ???? भी निरन्तर सक्रिय अपनी भूमिका निभाते हुए नज़र आ रहे है | उत्तराखंड में आज से ठीक एक महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तरफ से पूरी तैयारी करने में जुट चुकी हैं हालांकि अभी प्रदेश की बड़ी पार्टियों जैसे बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से अभी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की गई है वहीं उत्तराखंड की राजनीति में अपनी शुरुआत करने जा रहे आम आदमी पार्टी ने लगभग लगभग आधी सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं आज हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के कुमाऊ का द्वार कहे जाने वाले हल्द्वानी विधानसभा सीट की जो कि पूरे प्रदेश में सबसे हॉट सीट मानी जाती है जो के वर्तमान मे श्रीमती इंदिरा हृदेश जी आकस्मिक मृत्यु के बाद यह सीट अभी खाली है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
वहीं कांग्रेस की तरफ से अगर बात की जाए तो इंदिरा जी के जाने के बाद उनके पुत्र
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/DSC_0405.jpg)
सुमित को इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन साथ ही साथ अगर बात की जाए तो कुछ और नाम भी जरूर इस कड़ी में आए हैं इनमें एक नाम
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/DSC_0251.jpg)
ललित जोशी का है जो कांग्रेस के सरकार में दर्जा मंत्री भी रहे है जिन्होंने मजबूती से अपनी दावेदारी पेश की है साथ ही साथ
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2021-07-13-at-07.00.32.jpeg)
दीपक बल्युटिया का भी नाम इस रेस में है जिन्होंने एक लंबे समय से पार्टी कि सेवा की है अब कांग्रेस हाईकमान को निर्णय लेना है कि हल्द्वानी विधानसभा सीट से वो किसे दावेदार बनाती है
वहीं भाजपा की बात कि जाए तो इस विधानसभा सीट से काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है क्योंकि यह भी काफी दावेदारों ने अपनी दावेदारी ठोकी है जिनमे एक नाम हल्द्वानी के मेयर
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/DSCN3993.jpg)
जोगेंद्र रौतेला का भी है साथ ही साथ
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/DSC_0148.jpg)
प्रमोद तौलिया और शंकर कोरंगा ने भी इस सीट से अपनी दावेदारी की लेकिन राजनेतिक गलियारों में एक हलचल
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/DSC_0138.jpg)
बंसीधर भगत के नाम से भी है कि शायद पार्टी इस बार हल्द्वानी विधानसभा सीट से उन्हें भी दावेदार बना सकती है जो कि फिलहाल कालाढूंगी विधानसभा सीट से विधायक है
वहीं समाजवादी पार्टी से बात कि जाए तो अभी ऐसा कोई नाम खुलकर नहीं आया है लेकिन एक्सपर्ट्स की माने तो
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-06-at-21.29.58.jpeg)
शोएब अहमद यहां से चुनाव लड़ सकते है जिनका अपना एक विशेष प्रभाव है और जहा तक लगता की पार्टी उन्हीं के चेहरे पर हल्द्वानी विधानसभा में चुनाव लडेगी
लेकिन सबसे अहम नज़र इस बार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2021-08-24-at-07.37.08-2.jpeg)
समित टिक्कू पे जरूर रहेगी क्योंकि लोगो के बीच उनकी लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ते जा रही है वहीं आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल को काफी लोग पसन्द भी कर रहे है आपको बता दे की समित टिक्कु हल्द्वानी मे टिक्कू मॉडर्न स्कूल और दीक्षांत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नाम से स्कूल भी संचालित करते है और एक लम्बे समय से लोगो के बीच मे रहकर उन्होंने लोगो की सेवा भी की है.
अब सारी नज़रें बीजेपी और कांग्रेस के हाई कमान पर टिकी है कि वो हल्द्वानी विधानसभा से किसे दावेदार बनाती है पर इस बार जरूर आम आदमी पार्टी के आने से हल्द्वानी विधानसभा सीट पर एक नया संघर्ष जरूर देखने को मिलेगा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595