हिस्ट्रीशीटर को थाना काठगोदाम पुलिस ने तत्काल किया जिला बदर

हिस्ट्रीशीटर को थाना काठगोदाम पुलिस ने तत्काल किया जिला बदर
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल -” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद- नैनीताल के आदेशानुसार आगामी विधानसभा सभा चुनाव को निष्पक्ष एव शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराये जाने के अभियान के क्रम में सक्रिय अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं जिला बदर की कार्यवाही किये जाने के हेतु प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में दिनांक-14.01.2022 को थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक के नेतृत्व में चौकी खेड़ा पुलिस टीम द्वारा मा0न्या0 जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल के आदेश वाद संख्या-53/2016 एवं 16/2018 में

यह भी पढ़ें 👉  रात के 9 बजे लालकुंआ विधानसभा के युवाओ का श्रीरामलीला मैदान में ज़मावाड़ा ?

अभियुक्त शेखर आर्य उर्फ चंद्रशेखर पुत्र आनंद प्रसाद निवासी बागजला गोलापार थाना काठगोदाम जिला नैनीताल को अन्तर्गत धारा ¾ गुन्डा नियंत्रण अधि0 के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही की गई तथा हिदायत की गई कि यदि छः माह से पूर्व जिले के सीमा मे कही भी अपनी उपस्थित दर्शायेगा तो तत्काल विधिक कानूनी कार्वयाही की जायेगा

मोटर मैकेनिको ने किया सगी बहनों से रेप पॉक्सो दुष्कर्म की धाराओं में भेजा जेल >>>

मोटर मैकेनिको ने किया सगी बहनों से रेप पॉक्सो दुष्कर्म की धाराओं में भेजा जेल >>>

दो नाबालिक बहनों को भगाने वाले सहारनपुर निवासी साहिल और अहतसाम गिरफ्तार जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, हल्द्वानी | देवभूमि उत्तराखण्ड...