अहम सवाल
टेढ़ी पुलिया पर रसूकदार का व्यावासिक मॉल केंद्र बिंदु नैनीताल हाईवे में बहने का शासन प्रशासन कब करेगा वॉक वे सख्त ?
व्यावासिक मॉल वॉक वे निर्माण के वक़्त संबंधित विभागों की अनदेखी नतीजा आज पूरा शहर जलमग्न ?
किसके दवाब में काम करते है संबंधित विभाग
किसके कार्यकाल में टेढ़ी पुलिया के पास नाला चोक कर बनाया गया व्यावासिक प्रतिष्ठान दोषी ?
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-7.58.55-AM-3.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-07-11-at-8.28.56-AM.jpeg)
आखिर वॉक वे के अतिक्रमण को किया जा रहा है नज़रअंदाज़ आखिर ???
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी। विगत कई बर्षों से टेढ़ी पुलिया क्षेत्र में पुलिया के नीचे बहाव अवरूद्ध हो जाने के कारण नाले का सारा पानी नैनीताल मुख्य मार्ग में तबाही का मंजर ले कर आता है। इससे आते जाते विद्यालयी बच्चों और राहगीरों की जान का खतरा बना रहता है। जो कि दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 (द्र.प्र.स.) की धारा 133 (पब्लिक न्यूसेंस) की श्रेणी में आता है। इस समस्या को लंबे समय से प्रशासन के संज्ञान में लाया जा रहा है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। विगत 6 अगस्त को इसी समस्या को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए उन्हें ज्ञापन दिया था। प्रशासन ने मामले में कार्रवाई को लेकर एक समिति बनाकर इतिश्री कर ली। वही बात की जाये तो बरसात के मौसम में नगर में लगातार हो रहे जलभराव की समस्या दूर होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को एक बार फिर टेढ़ी पुलिया के पास नाला चोक होकर नैनीताल हाईवे में बहने लगा। जिस कारण लोगों की जान आफत में आ गई। इससे नाराज कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने भारी बारिश के बीच अपने समर्थकों के साथ टेढ़ी पुलिया के पास नाले से बाहर सड़क में तेज बह रहे पानी में जल समाधि पर बैठे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-07-11-at-8.26.22-AM.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-07-08-at-6.39.45-PM.jpeg)
सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने मौके पर पहुंच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ही वह अर्ध जल समाधि से उठे। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने नगर में लगातार हो रही जल भराव की समस्या पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि मामूली सी बारिश में हल्द्वानी नगरीय क्षेत्र के कई इलाकों जैसे कि नैनीताल मुख्य मार्ग, टेढ़ी पुलिया, अंबिका विहार, चौधरी भवन, शांतिनगर, पॉलीशीट, नवाबी रोड, दमुवाढूंगा, तल्ला प्लाट, शिवपुरी, चौफला क्षेत्र, जागनाथ कालोनी, बेड़ीखत्ता, देवखड़ी, चौधरी कालोनी, जोशी विहार, गौजाजाली, भवानी गंज, बद्रीपुरा, कालाढूंगी रोड आदि क्षेत्रों में जलभराव के कारण आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों के घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पानी घुस जाने के कारण सामान का भी भारी नुकसान हो रहा है। साथ ही घरों में घुसे पानी के साथ सांप कीड़े इत्यादि के आने से लोग भयभीत हैं। विद्यालय आते जाते वक्त बच्चों को सड़क पर आये उफानी नाले की वजह से जान माल का खतरा बना है। उन्होंने कहा कि
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-07-11-at-8.26.22-AM-1.jpeg)
एक प्राकृतिक नाला जो कि राजस्व नक्शे में दर्ज है और जो बेड़ीखत्ता दमुवाढूंगा में पहाड़ी की तलहटी से शुरू होता है और हाइडिल फायर स्टेशन के पीछे से होते हुए वाक्वे मॉल के सामने टेढ़ी पुलिया के नीचे से सुभाष नगर, आवास विकास, आर्मी गेट के सामने से राजपुरा होते हुए गौला नदी में समायोजित होता है।
समस्या अब भी जस की तस बनी हुई है। भारी बारिश के बीच पानी के तेज बहाव में काफी देर तक वहां पानी में बैठे रहे। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने मौके पर पहुंचकर उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि जिलाधिकारी की ओर से गठित समिति अपना काम कर रही है। नाले का मुआयना करा लिया गया है। आगे की कार्रवाई गतिमान है। सिटी मजिस्ट्रेट के आश्वासन के बाद बल्यूटिया अर्ध जल समाधि से उठ गए।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595