विधायक ने अधिशासी अधिकारी से पूछा कि आखिर सारे सभासद ?
सहमति पत्र देकर कार्यक्रम से गायब सभासद हुए एक्सपोज गरीबों के आवास आबंटन में ऐसे बन रहे थे रोड़ा ?
लॉटरी प्रक्रिया को लेकर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बॉबी सम्मल का भारी विरोध ?
सभासद गरीबों को आवास आवंटन की लाटरी प्रक्रिया से नाराज ?
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों के अनुसार आज लालकुआं नगर पंचायत में अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कंपलेक्स ए आर एस सी के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के मद्देनजर 100 गरीबों को आवास आवंटित के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ। मंच पर विधायक मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुमका और अन्य अतिथि गण बैठे थे। इस दौरान खचाखच भरे कार्यक्रम में उनका एक सवाल उठा कि आखिर इतने बड़े कार्यक्रम में सभासद कहां है क्योंकि जब पता चला तो एक भी सभासद कार्यक्रम में नहीं था, यानी यह माना जा रहा था कि 100 आवास आवंटन मामले में सभासद पूरी तरह असंतुष्ट हैं और कार्यक्रम का बहिष्कार कर रहे है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
इस दौरान लॉटरी प्रक्रिया को लेकर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बॉबी सम्मल ने लॉटरी सिस्टम का भारी विरोध किया, भाजपा विधायक मोहन बिष्ट के मनाने के बाद भी वह नहीं माने, इस दौरान पूर्व सभासद राजकुमार सेतिया ने भी ईओ पर विधायक को गुमराह करने का आरोप लगाया। पूरा कार्यक्रम रुक गया और काफी देर तक हंगामा चलता रहा। मामले में नया मोड़ तब आया जब विधायक ने अधिशासी अधिकारी से पूछा कि आखिर सारे सभासद कहां है। जिस पर नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचंद और अधिशासी अधिकारी पूजा कुमारी ने विधायक को अवगत कराया कि सभी को आमंत्रण दिया गया था और सभी द्वारा इस आवंटन प्रक्रिया में सहमति जताई गई है। लेकिन कार्यक्रम में क्यों नहीं आए यह उनको भी नहीं मालूम। अब तक पूरे माहौल में एक बात निकलकर सामने आई थी कि सभी सभासद गरीबों को आवास आवंटन की लाटरी प्रक्रिया से नाराज है। इसीलिए बहिष्कार कर रहे हैं लेकिन नया मोड़ तब आया जब अधिशासी अधिकारी पूजा कुमारी ने सभी सभासदों का सहमति
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/07/IMG20220721172319.jpg.webp)
जिसके बाद विधायक मोहन बिष्ट ने पूरा मामला अपने हाथों में लिया और दूरभाष पर भाजपा समर्थित 1-2 सभासदों से बात भी की, उसके बाद देखते ही देखते सभासद दीपक बत्रा, राज लक्ष्मी पंडित, योगेश उपाध्याय, रंजो देवी के पति, पहुंचे उसके बाद विधायक ने अन्य अतिथियों की सर्वसम्मति से कार्यक्रम की लोगों को शांत करा कर फिर से शुरुआत की। पूरे कार्यक्रम में अब तक हीरो बने सभासद सहमति पत्र सार्वजनिक होने के बाद एक्सपोज हो गए। हालांकि नगर पंचायत ने कार्यक्रम में नहीं पहुंचे सभासदों के बावजूद पूरी प्रक्रिया को वीडियोग्राफी के साथ संपन्न कराया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595