संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
कुमॉऊ के सबसे बड़े महाविधालय MBPG में 3 वर्षो के पश्चात छात्र संघ चुनावी रणभूमि में अपना भाग्य आजमाने के साथ साथ काफी उत्साहित दिखाई दे रहे है | चुनावो में काफी अनसुलझे सवाल भी है जिसका जवाब हो सकता है चुनावी परिणामो के समीकरण बिगाड़ने के बाद मिल सके
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/12/22222-RASHMI-2.jpg)
जैसे राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI में एक प्रवल दावेदार प्रत्याशी तक संगठन में नहीं मिला जो कि दूसरे छात्र संगठन के बागी कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने की आई नौबत इससे संगठन में कहीं न कही कार्यकर्ताओ की आपसी फूट दर्शाती है
वही गजब का संजोग देखिये उम्मीदवार 3 > तारीख – 24 + 12 +22 = 5+8 = योग 13 –
अब देखना ये है कौन होगा जो न 3 में न 13 में रहेगा |
यदि सीधी बात की जाए तो त्रिकोडिय मुकाबले में न्याय के देवता श्रीशनिदेव की तीसरी दृस्टि के प्रकोप से कौन बचेगा
श्रीशनिदेव की तीसरी दृस्टि के प्रकोप से सूर्य देव ( सूरज भगवान ) भी नहीं बच पाए थे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-23-at-11.13.23.jpeg)
छात्र संघ चुनावो में NSUI से सूरज
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/12/DSC_0515-3.jpg)
ABVP से कौशल बिरखानी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/12/DSC_0495.jpg)
निर्दलीय रश्मि लमगड़िया
कुल मिलाकर कल छात्र संघ का चुनाव काफी रोमांचिक दिलचस्प होने वाला है –
वही शहर के छात्र छात्राओ ( युवाओ ) में बेहद चर्चाओं का बाजार गर्म है कि निर्दलीय प्रत्याशी की जीत होते ही घर ( ABVP संगठन ) वापसी तय है
सुगबुगाहट ये भी है कि निर्दलीय प्रत्याशी अंदर खाने एक छात्र संगठन को स्पोट कर रही है अब देखना ये है कल ऊँट किस करवट बैठता है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595