लाठीचार्ज से भी सरकार की छवि हुई प्रभावित
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी निंदा करते हुए कहा था कि अब माफी मांगने के अलावा कोई रास्ता नहीं
युवा अधिकार रैली में शिरकत करने पहुंचेंगे मुख्यमंत्री धामी, 10 हजार से अधिक युवा जुटाने का लक्ष्य
रैली के जरिए मुख्यमंत्री युवाओं से सीधा संवाद कर पेपर लीक व नकल रोकने को बनाए गए कानून को लेकर अपना रखेंगे पक्ष
रैली में नैनीताल, उधम सिंह नगर और काशीपुर से 10 हजार युवाओं को जुटाने का लक्ष्य रखा गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/3a4fb748afbcaa49257e7d14c2b40b18_original-1.webp)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी \ देहरादून में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज ,सरकारी भर्ती पेपर लीक मामला से भाजपा सरकार को लेकर युवाओं में गुस्सा और विपक्ष के लगातार हमलावर होने तथा पेपर लीक प्रकरण में हुई कार्रवाई व नकल अध्यादेश को युवाओं तक पहुंचाने में सरकार व संगठन की नाकामी के चलते युवाओं का गुस्सा शांत करने मोर्चा खुद संभालने हल्द्वानी पहुंच रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से 1 मार्च को रामलीला मैदान हल्द्वानी में युवा अधिकार रैली आयोजित की जा रही है। इस रैली में मुख्यमंत्री धामी भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत समेत संगठन व सरकार के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। रैली के जरिए मुख्यमंत्री युवाओं से सीधा संवाद कर पेपर लीक व नकल रोकने को बनाए गए कानून को लेकर अपना पक्ष रखेंगे ।
वहीं इस रैली को सफल बनाने के लिए भाजयुमो ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस रैली में नैनीताल, उधम सिंह नगर और काशीपुर से 10 हजार युवाओं को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पेपर की तैयारी कर रहे युवा सीधे तौर से प्रभावित हुए हैं ।लाठीचार्ज से भी सरकार की छवि प्रभावित हुई है। खुद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी निंदा करते हुए कहा था कि अब माफी मांगने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।
ऐसे में इस रैली के जरिए मुख्यमंत्री की विपक्ष को कंट्रोल और युवाओं को कंट्रोल करने की कोशिश की जाएगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595