महापौर डॉ0 जोगन्द्र पाल सिंह रौतेला द्वारा 19 लाख 27 की पेयजल योजना का शुभारंभ किया गया

महापौर डॉ0 जोगन्द्र पाल सिंह रौतेला द्वारा 19 लाख 27 की पेयजल योजना का शुभारंभ किया गया
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”

हल्द्वानी | जज फार्म के सैक्टर ई/एफ में नगर निगम द्वारा स्वीकृत पेयजल योजना के अन्तर्गत 1100 मीटर पाईप लाइन जिसकी लागत लगभग 19 लाख 27 हजार रुपए है का शुभारंभ महापौर डॉक्टर जोगन्द्र पाल सिंह रौतेला द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन समिति के कोषाध्यक्ष विशंभर कांडपाल द्वारा किया गया ।इस अवसर पर महापौर महोदय ने सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के पदाधिकारी, कार्यक्रम संयोजक सतीश पांडे जी व क्षेत्र की पार्षद महोदया राजेश्वरी भट्ट, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एस के श्रीवास्तव एवं उपस्थित जन समूह का धन्यवाद देते हुए नगर निगम द्वारा भविष्य में आने वाली योजनाओं के बारे में जनसभा को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जल्द ही जजफार्म में घरों से कूड़ा उठाने वाली गाड़ी लगा दी जाएगी। इसके अलावा सीवर लाइन,गैस पाइपलाइन,स्ट्रीट लाइट आदि का काम भी प्रस्तावित है। महापौर महोदय ने बताया कि जल्द ही हल्द्वानी शहर में ठोस कचरा निस्तारण के दो प्लांट लगाए जा रहे हैं ताकि घरों से उठने वाले कूड़े का सही निस्तारण किया जा सके।इस अवसर पर क्षेत्र की पार्षद महोदय राजेश्वरी भट्ट विकाश एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के संरक्षक आर डी पान्डे,अध्यक्ष एन एस किरौला, उपाध्यक्ष पी सी पन्त, सचिव आर सी तेवारी,ऊप सचिव गौरव नेगी,कोषाध्यक्ष बिशम्भर कांडपाल, हल्द्वानी व्यापार मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, पी सी जोशी,सातीष बिन्वाल, कार्यक्रम संयोजक सतीश पांडे, जीवन सिंह मेर, गोपाल सिंह जीना,जगदीश कांडपाल,कृष्ण चंद्र पंत,कैलाश जोशी, राजेंद्र प्रसाद जोशी, रविंद्र पांडे, अनुज भट्ट, राजेंद्र पंत, निर्मल बिष्ट, अमित जोशी, रमेश चंद्र तिवारी,राजेंद्र प्रसाद जोशी कैलाश जोशी,नीरज रावत आदि उपस्थित थे।