गुटबाजी आज उधम सिंह नगर जिला स्तरीय बैठक में उभर का आई
प्रभारी यशपाल आर्य ने तीन नेताओं की फ्लेक्स में फोटो नहीं होने की वजह से उनके समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की.
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | कांग्रेस पार्टी की भीतर घात गुटबाज़ी से जूझ रही है वही कांग्रेस की गुटबाजी की वजह से लगातार लोगों के प्रति उसका आकर्षण भी कम होता जा रहा है | यही गुटबाजी आज उधम सिंह नगर जिला स्तरीय बैठक में उभर का आई जिसमें यशपाल आर्य प्रभारी के तौर पर ले रहे थे तीन नेताओं की फ्लेक्स में होल्डिंग नहीं होने की वजह से उनके समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/Screenshot_20230204_150335_Chrome.jpg.webp)
यदि बात की जाये वर्ष 2017 चुनावी जनसभा काशीपुर में होनी थी परन्तु मंच पर लगे फ्लेक्स बोर्ड में कुछ कोंग्रेसी नेताओ की फोटो न होने पर होर्डिंग फाड् दिया गया था | जो वाहन जनसभा काशीपुर में शामिल होने जा रहे थे उनको बाजपुर में ही रोकने का प्रयास किया गया था | नतीजा वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावो में कांग्रेस कुछ ही सीटों पर ही सिमट कर रह गई थी
यदि बात की जाये वर्ष 2022 कि नैनीताल ज़िले में ही पहले पार्टी एक प्रत्याशी को टिकट देती है , परन्तु रातो रात प्रत्याशी बदल दिया जाता है , जिसका खामियाज़ा पार्टी को उठाना पड़ा सीट हाथ से निकल गई | सत्ता में आते आते कांग्रेस 2022 में मात्र 19 सीटों पर सिमट कर रह गई जबकि जबरदस्त anti-incumbency के चलते भाजपा ने अपना मुख्यमंत्री भी बदल दिया था.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595