देखे वीडियो तीखे सवालों पर भट्ट जी ने कितनी शालीनता से दिये जवाब
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
उत्तराखंड राज्य स्वर्गीय अटल जी ने बनाया है यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी इस राज्य को संवारने का कार्य निरंतर कर रहे हैं – भट्ट
प्रदेश में भाजपा सरकार आएगी तो निश्चित ही आईएसबीटी बनाएगी
संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विधानसभा 2022 को लेकर भाजपा प्रदेश महामन्त्री सुरेश भट्ट जी से खास बातचीत के दौरान भट्ट जी का कहना है कि | में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं , मेरी जिम्मेदारी बनती है कि पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुरक्षित हो ,सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ स्तर एवं क्षेत्रों में कार्य के प्रति जागरूक रहते हुए प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरायेगी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा के बूथों पर अपने कार्य को लेकर सजग हू , भट्ट जी के द्वारा बताया गया कि कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों एवं जन कल्याण योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है ,जिसका मैं पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा हूं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/photo-1024x555.jpg)
भट्ट जी से सवाल किए जाने पर कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पार्टी में दावेदारों की लिस्ट काफी लंबी हो चुकी है भट्ट जी का कहना है कि इससे एक बात साफ झलकती है पार्टी काफी मजबूती के साथ प्रदेश में 2022 में वापसी कर रही है इसीलिए दावेदार भी पार्टी के साथ ही रहना चाहते हैं , भट्ट जी के द्वारा कहा गया है कि पार्टी हाईकमांन जिसको भी चुनाव सिंबल कमल के फूल से प्रत्याशी घोषित करेगी सभी कार्यकर्ता एवं सभी पदाधिकारी जीत सुनिश्चित कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ,
महंगाई के ऊपर सुरेश भट्ट का कहना है कि विपक्षी पार्टी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है आज विपक्षी पार्टियां मुद्दा विहीन हो चुकी है अपनी नाकामियों को छुपाने के जनता के बीच भ्रम फैला रही है , विपक्षी पार्टी भूल गई उनके कार्यकाल में जनता प्रातः 4:00 बजे से गैस लेने के लिए लाइन लगाया करती थी , उनके द्वारा कहा गया कि विपक्ष भूल गई उनके कार्यकाल में किसानों को यूरिया खाद कालाबाजारी के चलते थाने से यूरिया का वितरण किया जाता था , वैश्विक महामारी करोना कॉल के चलते देश ही नहीं पूरे विश्व की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है भारत भी इन परिस्थितियों से अछूता नहीं है , भट्ट जी का कहना है कि आज हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के द्वारा देश की प्रगति के लिए कई बड़ी नई योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है ,भट्ट जी ने इस बात को भी स्वीकार किया कि वर्तमान में काफी महंगाई की मार आम जनता पर पड़ रही है ,जैसे ही स्थितियां सामान्य होंगी महंगाई की मार से देश की जनता को राहत मिलेगी वही उनके द्वारा कहा गया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने वैश्विक महामारी करोना काल से निपटने के लिए जो कार्य किए हैं आज पूरा विश्व में उसकी प्रशंसा कर रहा है सुरेश भट जी का कहना है कि
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/DSC_0588.jpg)
20 वर्षो में , 10 वर्ष राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस ने भी उत्तराखंड में राज किया है अपने कार्यकाल के दौरान एक कोई बड़ी उपलब्धि प्रदेश में की हो तो वह जनता को बताएं वर्तमान में एम्स ,एयरपोर्ट भाजपा शासन में ही क्रियावंतित हुए है , सिडकुल को आर्थिक पैकेज स्वर्गीय अटल जी की देन थी , लेकिन जैसे ही विपक्ष सत्ता में आई उत्तराखंड को विशेष राज्य का दर्जा मिलने वाला प्रस्ताव समाप्त कर दिया ,वही उनका कहना है कि स्वर्गीय अटल जी को विशेष लगाव था इसीलिए उत्तराखंड राज्य की आधारशिला उनके द्वारा रखी गई एवं उत्तराखंड राज्य अस्तित्व में आया , उत्तराखंड राज्य स्वर्गीय अटल जी ने बनाया है यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी इस राज्य को संवारने का कार्य निरंतर कर रहे हैं ,भट्ट जी का कहना है कि कांग्रेस की मानसिकता पर रोना आता है दैवीय आपदा को भी वह भाजपा की नाकामी से जोड़ कर देखते हैं ,
आईएसबीटी के सवाल पर भट्ट जी का कहना है कि यदि स्व0 नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हृदयेश का यह ड्रीम प्रोजेक्ट था केवल घोषणा करने से कोई भी कार्य पूर्ण नहीं होता ,अपने रह कार्यकाल के वक्त क्यों नहीं बनाया गया कांग्रेस पार्टी के द्वारा आईएसबीटी ,भट्ट जी का कहना है कि आज हल्द्वानी की सबसे अहम जरूरत आईएसबीटी है 2022 के विधानसभा चुनावों में पुनः प्रदेश में भाजपा सरकार आएगी तो निश्चित ही आईएसबीटी बनाएगी उनका कहना है कि अभी हाल में ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी हल्द्वानी पहुंचे और हल्द्वानी को दो हजार करोड़ की योजनाओं की एक बड़ी सौगात देकर गए हैं भारतीय जनता पार्टी विकास के लिए प्रतिबद्ध है भट्ट जी का कहना है कि मोदी जो कहते हैं वह करते हैं जो करते हैं वही बताते हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595