इश्क़ चढ़ा परवान प्रेमी फैजान से मिल गई पत्नी उर्मिला पति मुकेश की गई जान

इश्क़ चढ़ा परवान प्रेमी फैजान से मिल गई पत्नी उर्मिला पति मुकेश की गई जान
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी \ काशीपुर। जानकारी के मुताबिक 12 मई को कमला नगर आगरा यूपी निवासी मुन्नी देवी ने कोतवाली में सूचना दर्ज कराई थी। मुन्नी देवी ने बताया कि उसका 36 वर्षीय पुत्र मुकेश पुत्र वीर बहादुर अपनी ससुराल काशीपुर के गडढा कॉलोनी कचनाल गाजी में रहता था, जो 30 अप्रैल को घर से अचानक लापता हो गया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की शिकायत पर लापता की तलाश शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान सामने आया कि लापता मुकेश की पत्नी उर्मिला का अपने पड़ोसी कुमाऊं कॉलोनी कचनाल गाजी निवासी फैजान पुत्र अफसर खां से अवैध संबंध थे। मुकेश अपनी पत्नी से शराब पीने के बाद मारपीट करता था।

संदेह के आधार पर फैजान से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में जो तथ्य उजागर हुए लापता मुकेश की पत्नी उर्मिला का अपने पड़ोसी कुमाऊं कॉलोनी कचनाल गाजी निवासी फैजान पुत्र अफसर खां से अवैध संबंध थे। मुकेश शराब पीने के बाद अपनी पत्नी से मारपीट करता था। फैजान ने बताया कि उसने उर्मिला के कहने पर मुकेश की हत्या करने का मन बनाया। षड़यंत्र के तहत 30 अप्रैल को मुकेश को शराब पीने के बहाने ढेला नदी में ले गया। जहां उसे शराब पिलाकर डंडे से उसके सिर पर वार कर बेहोश कर दिया। इसके बाद गला घोटकर उसकी हत्या कर शव को ढेला नदी में दबा दिया | अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति मुकेश की हत्या कर शव ढेला नदी में दबा दिया था। पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त डंडा और गमछा बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ ने अपनी मांगों को लेकर उप मुख्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

एसपी चंद्रमोहन सिंह ने कोतवाली में मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक का शव बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने फैजान के खिलाफ धारा 302/201 तथा हत्या का षड़यंत्र रचने पर उर्मिला के खिलाफ धारा 302/120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि कमला नगर आगरा यूपी निवासी मुन्नी देवी यदि समय रहते कोतवाली काशीपुर में पहुंचकर अपने बेटे के गुमशुदगी का मामला दर्ज न कराती तो शायद इस मौत का रहस्य कभी खुल नहीं पाता। आगरा का रहने वाले युवक के बारे में काशीपुर में कोई खास जान पहचान नहीं थी यही कारण था कि उसकी पत्नी और प्रेमी ने उसकी मौत का राज का दफन कर रखा था।
पुलिस की माने तो युवती की शादी आगरा निवासी से सात साल पहले हुई थी, लेकिन तकरीबन चार साल उसके साथ रहने के बाद उसने अपने पति को काशीपुर ले आई और उसका पति यहीं मेहनत मजदूरी करने लगे। इस दौरान पति की अनुपस्थिति में उसके प्रेमी का उसके आना जाना बढ़ गया।
मामले में उसके पति को शायद शक भी हुआ लेकिन यह राज खुले इससे पहले दोनों ने मिलकर मुकेश को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस की माने तो फैजान का आपराधिक रिकार्ड भी रहा है लूट, छिनैती, पुलिस कर्मियों पर हमला जैसे आपराधिक वारदातों में पहले भी वह युवक गिरफ्तार किया जा चुका है। यही कारण है कि उसने अपनी प्रेमिका के साथ उसके पति की घटना को बड़ी आराम से अंजाम दे सका।
इस मामले में अन्य किसी भी साथी के सहयोग लेने का पता पुलिस लगा रही है और आरोपित युवक और महिला से पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ भी करेगी।
पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई कपिल कांबोज, रूबी मौर्य, कांस्टेबल राजवीर सिंह, हेमचंद्र, अनिल कुमार, हरि शंकर, सुरेंद्र सिंह, सीता, एसओजी प्रभारी रविंद्र सिंह, कांस्टेबल दीवान बोरा, प्रदीप बिष्ट, कैलाश तोम्क्याल, दीपक कठैत आदि शामिल रहे।