” HS NEWS ” ATUL AGARWAL , HALDWANI | >> हमारे द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया से सरकारी लाभकारी योजनाओ को लेकर खास बातचीत की गई बेला तोलिया के द्वारा बताया गया कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा जो भी लाभकारी सरकारी योजनाएं हैं पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार द्वारा संचालित लाभकारी सभी योजनााओ को हमारे माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
वही बेला तोलिया ने कहा कि छात्रों महिलाओ के उत्थान के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह के द्वारा निरंतर सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं-
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-07-31-at-22.33.03.jpg)
वही उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि प्रदेश में उनके द्वारा कई स्वयं सहायता समूह भी संचालित किए जा रहे हैं जिनके द्वारा बहुत ही बेहतर कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है बेला तोलिया के द्वारा बताया गया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा स्वरोजगार की दिशा में स्वयं निर्मित कर बहुत से उत्पाद बना स्वरोजगार के कार्य किए जा रहे हैं –
जिससे हज़ारो घरेलू महिलाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है साथ ही अपने पति के साथ मिलकर अपने परिवार का पालन पोषण भी कर रही हैं –
बेला तोलिया के द्वारा यह भी बताया गया कि जो भी हमारी लाभकारी सरकारी योजनाएं हैं उनको क्रियावंतित करते हुए धरातल पर उतारने के लिए जिले के सभी मेंबरों के द्वारा प्राथमिकता के आधार पर गरीबों के लिए शौचालय बनाना हजारों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों की जनता की लिए पेयजल टैंकों का निर्माण भी कराया गया है –
उन्होंने यह भी बताया गया कि आठ विकास खंडों में स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है आठो विकास खंडों में लगभग 6 कूड़े के वाहन लगाए गए हैं –
बेला तोलिया के द्वारा जानकारी दी गई है कि हमारे द्वारा ज़िले के आठ विकास खंडों में कूड़े के निस्तारण के लिए कॉपैक्टेर लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जितना भी कूड़ा एकत्रित होगा वह कॉपैक्टेर के द्वारा प्लास्टिक ,सुखा कूड़ा , गीला कूड़ा अन्य कूड़े को अलग करके कूड़े का निस्तारण कॉपैक्टेर द्वारा किया जाएगा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595