‘ HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | महानगर हल्द्वानी काठगोदाम के अनेकों वार्डों में स्ट्रीट लाइटें खराब होने एवं नगर निगम के द्वारा नई स्ट्रीट लाइट ना लगाए जाने के विरोध में अनेकों पार्षदों के द्वारा नगर निगम परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए समस्त पार्षदों ने नगर निगम मेयर –
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
नगर निगम मुख्य नगर आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी की – इसी दौरान नगर निगम मुख्य आयुक्त पंकज उपाध्याय एवं नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी के मध्य जमकर हुई तीखी बहस बाजी –
हमारा रिचार्ज का टाइम आ गया आप बातों में न घुमाओ आप हो तांत्रिक आदमी-नगर निगम नेताप्रतिपक्ष रवि जोशी
वही नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी ने कहा हमारा रिचार्ज का समय आ गया है – रवि जोशी ने मुख्य नगर आयुक्त को दी बड़े तांत्रिक की उपाधि — यह भी कहा गया कि आप जनता के साथ छल कर रहे हैं –
उन्होंने आरोप लगाया कि बंद कमरे में बैठकर चार लोग चाऊमीन खाते हुए बैठक कर कैसे महानगर हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्र की स्थिति का आकलन कर लेते हैं – एवं कार्यदाई संस्था से काम का स्तर बिना पार्षदों की जानकारी के उनके कार्यो के भुगतान बिल स्वीकृत कर दिए जाते हैं –
रवि जोशी के द्वारा नगर निगम अधिकारियों को कार्यदायिनी संस्था की ओर से मोटा कमीशन दिए जाने की बात भी कही गई – इसके जवाब में
मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि पार्षदों के द्वारा लगाए जा रहे कमीशन खोरी के आरोप बेबुनियाद \ निराधार हैं –
नगर निगम में किसी भी प्रकार का कोई भी कमीशन का खेल नहीं खेला जाता पंकज उपाध्याय के द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि नगर निगम की ओर से कार्यदाई संस्था पर समय पर कार्य न करने पर लगभग ढाई लाख का जुर्माना लगाया गया है –
लाइटों की गुणवत्ता को लेकर टीम का मुआयना कर रिपोर्ट दे रही हैं पुरानी लाइटों को ठीक कराने एवं नई लाइटों को जल्द से जल्द लगवाने जाने के लिए कहा गया है –
आक्रोशित पार्षदों को मुख्य नगर आयुक्त के द्वारा 15 दिन का आश्वासन दिया गया है एवं साथ ही आगामी शनिवार को कार्यदायिनी संस्था के उच्च अधिकारियों एवं पार्षदों के मध्य एक मीटिंग की भी बात की गई है आश्वासन मिलने के पश्चात पार्षदों के द्वारा की दिया जा रहा धरना समाप्त कर दिया गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595