संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | हल्द्वानी में विधानसभा प्रभारी समित टिक्कू के नेतृत्व में और महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा के संगठन का विस्तार किया गया। आज के संगठन विस्तार को नजाकत अली खान के नेतृत्व में टनकपुर रोड नजाकत का बगीचा हल्द्वानी मैं किया गया जहां कई कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई।आप विधानसभा प्रभारी प्रभारी समित टिक्कू ने अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकारिणी का गठन किया। इस दौरान भारी संख्या में महिलाओं ने इस प्रोग्राम में शिरकत की।इस दौरान समित टिक्कू ने कहा, आज महिलाओं की भीड़ को देखते हुए इस बात का अहसास हो गया की हल्द्वानी की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा, महिलाओं को आप पार्टी पर विश्वास है कि उन्होंने काम किया है और उत्तराखंड में भी आप पार्टी काम करके दिखायेगी। इस दौरान समित टिक्कू ने कहा, जल्दी ही अल्पसंख्यक महिला कार्यकारिणी का गठन कर महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी । इस दौरान समित टिकू ने आम आदमी पार्टी की काम की नीतियां वहां मौजूद लोगों को बताई।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-20-at-8.00.56-AM.jpeg)
इस दौरान आप कार्यकर्ताओं को दी हुई जिम्मेदारी में,इकबाल मिर्जा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोहम्मद जुनेद वार्ड सचिव, रफीक अहमद सचिव, मोहम्मद हनीफ सचिव, मोहसिन सचिव, शाहनवाज अनवर महामंत्री ,अजीम अहमद संगठन मंत्री, नासिर खान महामंत्री, नईम अहमद प्रवक्ता प्रचार मंत्री, अफसर अली महामंत्री, शफीक पाशा उपाध्यक्ष, मोहम्मद यूसुफ खान महानगर उपाध्यक्ष, की जिम्मेदारी से नवाजा गया। इस दौरान आप संगठन मंत्री , विजय सिंह ,शानू खान ,मोहम्मद शमी, नजाकत भाई शाहिद सिद्धकी,तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595