कोई मतदाता न छूटे कोई मतदान से न छूटे स्लोगन के साथ बनाया सेल्फी प्वाइंट

कोई मतदाता न छूटे कोई मतदान से न छूटे स्लोगन के साथ बनाया सेल्फी प्वाइंट
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”

हल्द्वानी | जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल के नेतृत्व में स्वीप टीम नैनीताल के द्वारा नगर निगम हल्द्वानी गेट के समीप ‘कोई मतदाता न छूटे कोई मतदान से न छूटे’ सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है । इसके बारे में बताते हुए स्वीप टीम कोऑर्डिनेटर सुरेश अधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड चुनाव कौथिग के रूप में प्रारंभ किए गए इस अभियान का उद्देश्य युवाओं, महिला वर्ग, दिव्यांग मतदाताओं को वोट के प्रति आकर्षित करना है ।अधिकारी द्वारा पूर्व में भी जन जागरुकता सम्बन्धित इस प्रकार के अभिनव प्रयोग किए जाते रहे है, पुरानी बॉलीवुड फ़िल्मों के dialogue से से निर्मित उनके पोस्टर को मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी सराहा जा चुका है। अधिकारी द्वारा बताया गया की निकट भविष्य के कुछ और अनूठे प्रयोग के साथ सेल्फ़ी point रामनगर, नैनीताल इत्यादि स्थानों पर भी लगाए जाने हैं। लोग इस स्थान पर आए अपनी सेल्फ़ी लें, फिर उसे अधिक से अधिक सोशल मीडिया में शेयर करें, जिससे मतदान सम्बन्धी संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचेगा। इसमें बनाए गए कार्टून के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि आप मतदान तिथि के अवसर पर अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और सेल्फी प्वाइंट पर अपनी सेल्फी खिंचवाते हुए यह संकल्प अवश्य लें कि कोई मतदाता न छूटे कोई मतदान से न छूटे ।

यह भी पढ़ें 👉  निशुल्क डेंटल चिकित्सा शिविर में 254 लोगों ने दातों की जांच करवाई

हम अपने घर-परिवार, आस-पड़ोस के सभी लोगों को वोटर आईडी कार्ड बनवाने मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए भी अभिप्रेरित करें । आज दिनभर यह स्थल कौतूहल का विषय बना रहा, लोग बड़ी संख्या में अपनी फ़ोटो खिचवाते दिखे।
इस अवसर पर सदस्य गौरीशंकर काण्डपाल, ललित मोहन पांडे, तथा प्रदीप उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
अनुरोध यही है की यहाँ शालीनता से आए, फ़ोटो खिचवाए, इसे नुक़सान न पहुँचाये।

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...