मोहित पुत्र हीरा लाल श्रीवास्तव पता ग्राम नाहिल थाना शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश वर्तमान किराएदार संजय गली नंबर 1 हिंदू धर्मशाला के सामने रामपुर रोड उम्र 28 वर्ष
” HS NEWS ” ATUL AGARWAL – HALDWANI | जानकारी के मुताबिक दिनांक 23.6.2023 को शिकायत कर्ता भानु प्रताप निवासी बकुलिया मोती नगर पोस्ट ऑफिस मोटहल्दु द्वारा लिखित एक शिकायती पत्र मंडी चौकी में पहुंचकर दिया गया | जिसमे उनके द्वारा अपने वाहन नंबर uk04af0711 स्प्लेंडर जो मिलन बैंकट हॉल की पार्किंग में खड़ी की गई थी जो उसी दिन अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई थी जिस संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा fir no.336 / 23 धारा 379ipc पंजीकृत किया गया था मुकदमा fir no. उपरोक्त में मैं si दिनांक 30.6. 2023 को चौकी हाजा से वास्ते सुरागरसी पतारसी में मामूर थे तो मुखबिर खास की सूचना पर चोरी हुई मोटरसाइकिल को मुक्त विश्वविद्यालय के पास पुलिया पर से मय अभियुक्त के बरामद किया गया



आरोपी व्यक्ति ने अपना नाम _ मोहित पुत्र हीरा लाल श्रीवास्तव पता ग्राम नाहिल थाना शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल किराएदार संजय गली नंबर 1 हिंदू धर्मशाला के सामने रामपुर रोड उम्र 28 वर्ष बताया अभियुक्तों को उसकी जुर्म धारा से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस लिया गया व गिरफ्तार अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय पेश किया गया
पुलिस टीम में –
1-प्रभारी चौकी मंडी गुलाब सिंह कांबोज।
2 कॉन्स्टेबल ललित मेहरा
3, कॉन्स्टेबल पवन कंबोज
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595