संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनांक 25 दिसंबर 2021 को आम आदमी पार्टी विधानसभा हल्द्वानी के प्रभारी समित टिक्कू द्वारा डोर टू डोर के तहत राजपुरा की श्मशान घाट क्षेत्र के लोगों से जन समर्थन की अपील की जिसमें प्रभारी समित टिक्कू ने इसी कड़ी में एक युवा संवाद के तहत कई युवाओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए युवाओं को आम आदमी पार्टी की विचारधारा को समाज में घर घर पहुंचाने की अपील की ।सभा में समिति ने कहा कि केजरीवाल जी घोषणाओं के अलावा भी वह काम करते हैं जो जनहित में हो इसी कड़ी में उन्होंने दिल्ली सरकार में दो ऐसी योजनाएं जो कभी भी उन्होंने घोषणा नहीं की एक दिल्ली में महिलाओं के लिए बस फ्री और दूसरा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा। समित टिक्कू ने कहा कि केजरीवाल जी हमेशा गरीबों एवं मजलूम लोगों के लिए समाज से लड़ते रहते हैं।हमारा भी फर्ज बनता है कि उनके प्रति वफादारी दिखाते हुए उनको वोट करें। केजरीवाल जी काम धर्म जाति देख कर नहीं करवाते हैं गरीबों के लिए वह काम करना चाहते हैं बिजली संबंधी, स्वास्थ्य संबंधी ,रोजगार संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए ही आम आदमी पार्टी को वोट देना है। आम आदमी पार्टी में आज निम्न लोगों ने सदस्यता ली। समित टिक्कू जी ने कहा अगर आम आदमी पार्टी काम करना चाहती है तो गरीबों के हित में काम करना चाहती है तो आप ही बताइए क्या यह गलत है। अपनी बात जनसंवाद में कहने के उपरांत जय भारत जय उत्तराखंड का नारा लगाकर अपनी बात पूर्ण करी।आम आदमी से प्रभावित होकर आज निम्न लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी जिनका नाम है
सेजल,मोहसीन,इमरान,सनद,आरिफ,फैजल,अली -के अलावा इस जनसंवाद में मीडिया प्रभारी रमेश कांडपाल प्रत्याशी समिति टिक्कू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र, महिला उपाध्यक्ष मोहिनी, लक्ष्मी प्रभा रितु प्रिया ममता, रिहाना, दीप प्रकाश, और पंकज कुमार मौजूद रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595