श्रद्धेय अटल विहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर मैराथन दौड़

श्रद्धेय अटल विहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर मैराथन दौड़
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”

हल्द्वानी | आज दिनांक 25 दिसम्बर 2021 को श्रद्धेय अटल विहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर अटल जन्मदिवस आयोजन समिति द्वारा लामाचैड़ हल्द्वानी में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार मा0 गजराज सिंह बिष्ट द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भारत में भी कांपी धरती पश्चिमी नेपाल में 6.6 की तीव्रता का भूकंप, कम से कम छह लोगों की मौत


बिष्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को 2 सीटों से 303 सीटों तक पहुंचाने में श्रद्धेय अटल का जो योगदान रहा है उस योगदान को व्याख्यान करना संभव नहीं है उन्होने कहा कि यह उत्तराखण्ड प्रदेश का हर निवासी अटल का कृतज्ञ है जिन्होने इस प्रदेश को बनाया और आज देश प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी संवार रहे हैं।
मैराथन दौड़ में पुरूष वर्ग में प्रकाश भट्ट प्रथम, रमेश नेगी द्वितीय एवं नीरज नेगी तृतीय एवं महिला वर्ग नेहा अधिकारी प्रथम, आशा बिष्ट द्वितीय व हेमा तृतीय सहित दस स्थान तक पुरूस्कृत किया गया।
     इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, जिला मीडिया प्रभारी विजयलक्ष्मी चौहान, जिलाध्यक्ष क्षेत्र पंचायत संगठन गंगा सामन्त, पूर्व ब्लाक प्रमुख लाखन निगल्टिया, प्रधान सतवंत सिंह, कमल पडलिया, गणेश साह,नरेंद्र बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य गुंजन मेहरा, दीपक रौतेला, लखविन्दर सिंह, लाखन बिष्ट, त्रिवेणी गयाल, प्रमोद बोरा, संजय जोशी रहे।