नजूल की भूमि को अधिग्रहण करने के पश्चात यहाँ गौ वंश के लिए अस्थाई गऊशाला बनाई जायेगी – पंकज उपाध्याय
मैंने कब्ज़ा ले लिया है अब आप लोग इस सरकारी भूमि से बाहर जाइए चलिए इनको बाहर निकलिए यह सरकारी नजूल की भूमि है
नगर आयुक्त पंकज उपाध्यय ने कहा कि आप माननीय उच्च न्यायलय में केस लड़ते रहिए जब जीत जाएंगे तब बताइए नजूल की जमीन नहीं है
आप नहीं हम बताएंगे दिखाइए रजिस्ट्री कहां है आप यहां से निकल जाइए

- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | आज शासन प्रशासन नगर निगम के द्वारा राजपुरा छेत्र के नज़ाकत के बगीचे कब्जे में ले ली है जो नजूल है हमने कब्ज़ा ले लिया है आप हमसे पूछेंगे हम आपसे पूछ रहे हैं कि आपका यहां पर क्या है नगर निगम अभिलेखों में यह भूमि नजूल है मैंने कब्ज़ा ले लिया है

- अब आप लोग इस सरकारी भूमि से बाहर जाइए चलिए इनको बाहर निकलिए यह सरकारी नजूल की भूमि है 2 मिनट में यहां से बाहर निकल जाइए वरना थाने में बंद करवा दूंगा चलिए यहां से भूमि नजूल की है यदि आपका फ्री होल्ड नहीं है 2 मिनट के अंदर सरकारी भूमि से बाहर निकल जाइए –

- मैं कागजात क्यों दिखाऊं नगर निगम सरकार मालिक है इस भूमि की आप कौन हैं सरकारी भूमियों की रजिस्ट्री कराएंगे नहीं स्टॉप ड्यूटी देंगे स्टैंपों पर बेचेंगे फिर कहेंगे भूमि हमारी है सभी के खिलाफ FIR मैं करूंगा – टनकपुर रोड पर एक भूमि है इस भूमि पर एक विशेष व्यक्ति के द्वारा कब्जा किया गया है यह भूमि बगीचे के रूप में है राजस्व अभिलेखों में नजूल में दर्ज है इस नजूल को बड़े पैमाने पर छोटे-छोटे टुकड़ों में कर बेचने के बाद अवैध प्लाटिंग करने के बाद भवनों का कराया गया है नगर निगम के द्वारा कुछ निर्माण भावनो को चिन्हीकरण भी किया गया है – यह बात संज्ञान में आ गई थी कि जब तक इस राजस्व नगर निगम अधिग्रहण नहीं करेगी तब तक स्टाम्पों पर अवैध खरीद फरोख्त नहीं रुकेगी

प्रथम दृष्टि में दिखता है कि यहां पर एक अवैध रूप एक मजार भी बनाई गई है किसने बनाई बहुत बड़ा विषय है इस मजार को बनाने के पीछे कौन लोग हैं



जो गिरोह बंद तरीके से सरकारी भूमि को तहस-नहस करने के कार्य को अंजाम दे रहे हैं
मैं अपील करना चाहता हूं इस क्षेत्र के लोगों से इस क्षेत्र में जो भी भूमि है यह भूमि नजूल की है कुछ लोग गिरोहबंदी करते हुए लोगो को लाकर अवैध तरीके से नजूल भूमि को स्टाम्प ड्यूटी चोरी का बड़ा खेल खेलते हुए भूमि को खुर्द बुर्द कर बेचने में लगे है
वही जब ऐसे मामले नगर निगम एवम प्राधिकरण के संज्ञान में आते है उन भवनों पर धवस्तिकरण की कार्यवाही की जाती है जिससे व्यक्ति को बहुत बड़ा नुकसान होता है – नजूल की भूमि को अधिग्रहण करने के पश्चात यहाँ गौ वंश के लिए अस्थाई गऊशाला बनाई जायेगी – पंकज उपाध्याय
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595