संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान के निकट एक पार्क में झूला झूलने को लेकर हुआ विवाद इतना बड़ा की महज 14 से 15 वर्ष आयु के युवाओं के द्वारा खुलकर जूतमपैजार के दौरान आक्रामक बेख़ौफ़ होकर मार पिटाई की घटना को अंजाम दिया | जानकारी के अनुसार कुछ ही दिनों पूर्व कोल्यालपुर में एक पार्क का सौंदर्यीकरण करने के पश्चात बच्चों के लिए झूले इत्यादि लगाए गए
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/झगड़ा.jpg)
, इसी पार्क में शनिवार शाम को वेलेज़ली लॉज़ एवं बाल्मीकि कॉलोनी ( कोल्यालपुर ) के कुछ युवा झूला झूलने आए बताया जा रहा है ,कि एक किशोर अपनी स्कूटी लेकर आया झूला झूलने को लेकर दो किशोरों में विवाद होने के बाद मार पिटाई हुई दो गुटों के आमने-सामने आने के बाद जमकर जूतमपैजार हुई हंगामा होते देख अभिभावक अपने बच्चों को लेकर वहां से भाग खड़े हुए ,इसी दौरान स्कूटी सवार का गुट संख्या बल कम होने के कारण मौके से फरार हुए , जिसके पश्चात दूसरे पक्ष के अनेकों किशोर मौके पर पहुंच गए और उनके द्वारा वहां खड़ी स्कूटी पर पथराव कर दिया गया , जिसकी जानकारी भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पहुँचने तक झगड़ने वाले किशोर फरार हो चुके थे , भोटिया पड़ाव पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कूटी को कब्जे में ली , प्रत्यक्षदर्शियों के माने तो स्कूटी पर पथराव करने वाले किशोर ( युवा ) हल्द्वानी से विधानसभा 2022 के विधायक प्रत्याशी के एक नेता का नाम लेकर ऊंचे स्वर में बोलते सुनाई दिए हमारे भईया सब संभाल लेंगे
सबसे बड़ा अहम सवाल कि सार्वजनिक स्थलों एवं पार्कों में आए दिन लड़ाई झगड़ा अराजकता फैलाने वाले युवाओं को किसका संरक्षण ????
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595