![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/03/DSC_0743-1-1024x683.jpg)
NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) आज हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के उपनल कर्मचारियों की हड़ताल आज 7 वे दिन भी जारी है । कर्मचारी बुद्ध पार्क में धरना एवं सरकार से अपनी मांगों पर तुरंत कार्यवाही करने की बात कर रहे है ताकि स्थितियों को सामान्य किया जा सके।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-31-at-12.04.57-1024x640.jpeg)
उपनल कर्मचारियों द्वारा बुद्ध पार्क में आयोजित प्रदर्शन मे आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू जी ने जाकर उनकी मांगों को अपना समर्थन प्रदान किया। समित जी ने कहा कि इस कष्ट की घड़ी में आम आदमी पार्टी आप सभी के साथ खड़ी है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-07-at-22.05.51-112-886x1024.jpeg)
एवं आपकी जायज मांगो के साथ सदैव आवाज को उठाने का काम करेगी। इस वक़्त आप साथियों की एकजुटता ही आप सभी को न्याय दिला सकती है। उपनल कर्मचारियों को हो रही परेशानी पर मुझे खेद है कि सरकार उपनल कर्मचारियों के साथ विस्वासघात कर इन लोगो पर ध्यान नही दे रही। जिस एसटीएच के सभी उपनल कर्मचारियों ने कोरोना काल में दिनरात काम किया और निरन्तर 15-20 साल से कार्य कर रहे हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/03/tikku.jpg)
किंतु सरकार कोई भी रही हो किंतु किसी भी सरकार ने न्याय नहीं किया है। में सरकार से मामले में तुरंत ठोस कार्रवाई की मांग करता हूं। कर्मचारियों से हुई बात के दौरान इस प्रकार की बात भी सामने आ रही है यदि कर्मचारियों के इस मुद्दों पर उपनल कर्मचारियों का जब तक नियमितीकरण और समान काम समान वेतन पर सरकार के द्वारा ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है, तब तक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/03/halat-a-shahr-8-1024x683.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595